Puneri Paltan Defeated Bengal Warriorz PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 73वें मैच में गत विजेता पुनेरी पलटन ने बंगाल वारियर्स को एकतरफा मुकाबले में 51-34 से हरा दिया। बंगाल वारियर्स के लिए इस मैच में केवल नितिन ने ही बेहतर प्रदर्शन किया और 13 पॉइंट लिए। जबकि पुनेरी पलटन के लिए आकाश शिंदे और मोहित गोयत ने रेडिंग में शानदार खेल दिखाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने 9-9 पॉइंट लिए।
पहले हाफ में ही पुनेरी पलटन ने बना ली निर्णायक बढ़त
पुनेरी पलटन ने पहले ही हाफ में बंगाल वारियर्स के ऊपर बढ़त बना ली। बंगाल के लिए इस मैच में दिग्गज रेडर मनिंदर सिंह एक बार फिर नहीं खेल रहे थे। पुनेरी पलटन के रेडर्स ने पहले 10 मिनट के खेल में काफी अच्छा काम किया। इसी वजह से उनके पास पहले हाफ में लगभग दोगुने की बढ़त हो गई थी। आकाश शिंदे पुनेरी पलटन के लिए काफी शानदार खेल दिखा रहे थे। जबकि बंगाल वारियर्स के लिए ना तो रेडर्स चल रहे थे और ना ही डिफेंडर्स पॉइंट ला पा रहे थे। इसी वजह से टीम बिल्कुल भी पुनेरी पलटन को चुनौती नहीं दे पा रही थी। पहले हाफ में पुनेरी पलटन की टीम पूरी तरह से हावी रही और 24-11 से बड़ी बढ़त पहले ही हाफ में बना ली।
नितिन धनकड़ ने पूरे किए 100 रेड पॉइंट, नहीं मिला बाकी खिलाड़ियों का साथ
दूसरे हाफ की कहानी भी यही रही। बंगाल वारियर्स के लिए ना तो रेडर्स चल पा रहे थे और ना ही डिफेंडर्स चल पा रहे थे। इसी वजह से टीम एक और बार ऑल आउट हो गई। नितिन धनकड़ जरुर रेडिंग में पॉइंट ला रहे थे लेकिन उन्हें बाकी किसी खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिल रहा था। उन्होंने इस सीजन अपने 100 रेड पॉइंट भी पूरे किए। हालांकि बंगाल वारियर्स के कप्तान और पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर फजल अत्राचली भी नहीं चल पा रहे थे। बंगाल वारियर्स के जितने भी मेन खिलाड़ी थे वो फ्लॉप हो रहे थे और इसी वजह से बंगाल की टीम मुकाबले में काफी पीछे हो गई।
बंगाल वारियर्स ने 22 असफल टैकल पहले आधे घंटे के खेल में किए और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम ने कितना खराब खेला। इसी वजह से टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।