पुनेरी पलटन के Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पूरे स्क्वाड पर नज़र: गत विजेता टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल 

Sneha
 Puneri Paltan Full Squad PKL 11
पुनेरी पलटन (Photo Credit - Instagram/ajithkumar6_offl/puneripaltanofficial)

Puneri Paltan Full Squad PKL 11: गत विजेता पुनेरी पलटन ने एक बार फिर Pro Kabaddi का खिताब जीत की तैयारी कर ली है। पिछला सीजन टीम के लिए काफी यादगार रहा था, जहां उन्होंने पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी। ऐसे में पुनेरी पलटन ने ऑक्शन से पहले अपनी कोर टीम को बरकरार रखा था। उन्होंने अपने बेस्ट डिफेंडर और लेफ्ट कॉर्नर मोहम्मदरेज़ा शादलू को रिलीज कर दिया था और ऐसे में पुणे को ऑक्शन में सबसे ज्यादा जरूरत लेफ्ट कॉर्नर की थी और इसके लिए उन्होंने शानदार काम किया।

पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में किसे खरीदा?

वी अजीत कुमार इस बार ऑक्शन में खरीदे गए पुनेरी पलटन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए पिछला सीजन खेलने वाले अजीत को पुणे की टीम ने 66 लाख रुपए में खरीदा है। वी अजीत कुमार के शामिल होने से उनका रेडिंग विभाग काफी ज्यादा मजबूत हुआ है। अजीत कुमार जयपुर से पहले यू मुंबा और तमिल थलाइवाज के लिए भी खेल चुके हैं।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों के रूप में कौन-कौन से खिलाड़ियों को चुना है?

इसके अलावा पुणे ने विदेशी खिलाड़ियों के रूप में आमिर हसन नोरूजी को 13.40 लाख और अली हादी को 14.10 लाख रुपए में खरीदा है। इसके अलावा डिफेंडर मोहित पर उन्होंने 20 लाख रुपए खर्च किए. वहीं, अमन और विशाल को 13-13 लाख में खरीदा। पुनेरी पलटन की टीम में PKL 11 के लिए 26 खिलाड़ी मौजूद हैं।

उनके पास 7 रेडर्स, 12 डिफेंडर्स और दो ऑलराउंडर्स हैं। रेडिंग का जिम्मा पुनेरी पलटन टीम में कप्तान असलम इनामदार, मोहित गोयत, पंकज मोहिते, आकाश शिंदे, वी अजीत कुमार के ऊपर होने वाला है। डिफेंस की जिम्मेदारी गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, विशाल, अमन और मोहित पर होगी।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए पुनेरी पलटन की टीम इस प्रकार है:

रेडर: पंकज मोहिते, मोहित गोयत, नितिन आर, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, आर्यवर्धन नवले और वी अजित कुमार।

डिफेंडर: संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, वैभव कांबले, दादासो पुजारी, तुषार दत्ताराय अधावड़े, मोहित, अली हादी, अमन, मोहम्मद अमान, विशाल और सौरव।

ऑलराउंडर: असलम मुस्तफा इनामदार, आमिर हसन नोरूजी

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now