शनिवार की रात मुंबई में स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के सीज़न-4 की शुरुआत हुई, जहां पहला मुक़ाबला तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया। इस ज़ोरदार मुक़ाबले में कांटे की टक्कर हुई जिसमें पुणेरी पलटन ने 28-24 से तेलुगु टाइंटस को शिकस्त दी। तेलुगु टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी ने सीज़न-4 की पहली रेड लगाई, लेकिन उन्हें ख़ाली हाथ लौटना पड़ा। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 का पहला प्वाइंट पुणेरी पलटन के अजय ठाकुर ने हासिल किया और वह भी राहुल चौधरी को टैकल करते हुए। हालांकि इसके बाद शानदार वापसी करते हुए तेलुगु टाइटंस ने 9वें मिनट में ही पुनेरी पलटन को ऑल आउट कर दिया। दोनों ही तरफ़ से बेहतरीन खेल का नज़ारा देखने को मिल रहा था, नतीजा ये हुआ कि हाफ़ टाइम तक दोनों ही टीमों के बीच अंतर ज़्यादा नहीं था। लेकिन तेलुगु टाइटंस ने पुणेरी पलटन पर 15-12 से बढ़त बना रखी थी। दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही तेलुगु टाइटंस ने धमाकेदार अंदाज़ में सुपर टैकल अंजाम दिया और पुनेरी पलटन पर बढ़त बरक़रार रखी। लेकिन पुणेरी पलटन ने हिम्मत नहीं हारी और कुछ नज़दीकी प्वाइटंस् जीतते हुए मैच में वापसी की और तेलुगु टाइटंस पर बढ़त बना ली थी। मैच के आख़िरी लम्हों में तेलुगु टाइटंस ने कुछ आसान से प्वाइटंस गंवाए, जिसका नतीजा ये हुआ कि पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइंटस को शिकस्त देते हुए जीत के साथ स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4 का आग़ाज़ किया।