PKL 11 में पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों का इस दिन होगा सामना, चैंपियन खिलाड़ी की बदल गई टीम

puneri paltan vs haryana steelers match scheduled on 19 october in pro kabaddi league 11th season mohammadreza shadloui
PKL 11 में पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों का इस दिन होगा सामना (Photo Credit: Getty images)

Puneri Paltan vs Haryana Steelers in PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत आगामी 18 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दौरान आयोजन के दूसरे दिन यानी 19 अक्टूबर को एक बेहद खास मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन हैदराबाद में रात 9 बजे से होगा। इस मुकाबले की सबसे खास बात यह है कि यह पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाएगा। बीते PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन को फाइनल में देखने के बाद अब दर्शकों के लिए वही रोमांच वापस से लौटकर आ रहा है। हालांकि, इस मुकाबले में पिछले सीजन का रोमांच तो वही रहेगा, लेकिन साथ ही एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिलेगा।

Pro Kabaddi League सीजन-10 में पुनेरी पलटन की खिताबी जीत में हीरो रहे ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। शादलू ने बीते सीजन पुनेरी पलटन के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 मुकाबलों में कुल 126 प्वाइंट हासिल किए थे, जिसमें से 99 टैकल प्वाइंट थे। इस दौरान शादलू को बेस्ट डिफेंडर खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया था। PKL 11 के लिए चैंपियन खिलाड़ी के हरियाणा स्टीलर्स में शामिल होने से जाहिर तौर पर पुनेरी पलटन के फैंस बेहद निराश होंगे।

हालांकि, इस बार एक ओर जहां पुनेरी पलटन अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर होगा, वहीं दूसरी ओर हरियाणा स्टीलर्स पिछले सीजन की गलतियों से सीख लेते हुए PKL 11 में खिताबी जीत की तैयारी से उतरेगी। PKL 11 ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स ने बड़ा दांव चलते हुए शादलू पर कुल 2.07 करोड़ रुपए खर्च किए और बीते सीजन उन्हें हराने वाले खिलाड़ी को ही अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

PKL 10 के फाइनल में मामूली अंतर से हार गई थी हरियाणा स्टीलर्स

PKL 10 का फाइनल मुकाबला दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए सांसें थाम देने वाला रहा था। इस दौरान दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि, इस कड़े मुकाबले में पुनेरी पलटन ने हरियाणा पलटन को हराकर अपना पहला PKL खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी। हरियाणा स्टीलर्स को पुनेरी पलटन के हाथों 25-28 के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान फाइनल मैच में पुनेरी पलटन के रेडर पंकज मोहिते ने सर्वाधिक 9 प्वाइंट हासिल किए थे। वहीं, मोहम्मदरेजा शादलू महज 2 सफल टैकल करते हुए 2 प्वाइंट अर्जित किए थे।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications