Puneri Paltan Defeated UP Yoddhas PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 63वां मैच पुनेरी पलटन और यूपी योद्धा के बीच 29-29 से टाई हो गया। पुनेरी पलटन ने इस मैच में मोहित गोयत को नहीं खिलाया था लेकिन पंकज मोहिते ने रेडिंग और मोहित ने डिफेंस में बेहतर प्रदर्शन किया। पंकज मोहिते ने 9 पॉइंट लिए और मोहित ने 4 पॉइंट लिए। यूपी योद्धा की तरफ से भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट लिए और उन्होंने ही अपनी टीम को हार से बचाया।
पहले 10 मिनट के दौरान दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पुनेरी पलटन ने शुरुआती लीड ले ली थी लेकिन धीरे-धीरे यूपी योद्धा की टीम ने भी वापसी कर ली। दोनों ही टीमों के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ही अच्छा कर रहे थे। इसके बाद यूपी योद्धा ने पहला हाफ खत्म होते-होते पुनेरी पलटन के खिलाफ बढ़त बना ली। यूपी योद्धा के लिए पहले हाफ में हितेश के अलावा हर किसी ने पॉइंट लिए। पूरी टीम एकजुट होकर खेल रही थी और इसी वजह से 16-14 से पहला हाफ यूपी योद्धा के नाम रहा।
पुनेरी पलटन के रेडर्स इस मैच में उतना अच्छा नहीं चल रहे थे। मोहित गोयत की कमी साफतौर पर टीम को खल रही थी। इसके अलावा डिफेंस से भी गलतियां हो रही थीं। वहीं दूसरी तरफ यूपी योद्धा के लिए भवानी राजपूत इस मैच में भरत से बेहतर कर रहे थे और इसी वजह से यूपी की टीम लगातार लीड में बनी हुई थी। हालांकि आधे घंटे का खेल खत्म होते-होते पुनेरी पलटन ने वापसी कर ली और मुकाबला 20-20 से बराबर हो गया। पुनेरी पलटन के लिए सेकेंड हाफ में पंकज मोहिते अच्छा खेल दिखाने लगे।
इसके बाद जल्द ही पुनेरी पलटन ने यूपी योद्धा को ऑल आउट दे दिया और इससे पुनेरी पलटन की टीम लीड में आ गई। मैच के अहम समय पर यूपी की टीम ऑल आउट हुई और पुनेरी पलटन को चार पॉइंट की बढ़त मिल गई। यूपी योद्धा के लिए भरत इस मैच में बिल्कुल भी नहीं चल पा रहे थे। भवानी राजपूत पॉइंट्स ला रहे थे लेकिन उन्हें भरत का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। हालांकि जब आखिरी पलों में पुनेरी पलटन की टीम जीत के करीब थी, तब भवानी राजपूत ने एक साथ दो पॉइंट लाकर यूपी योद्धा की वापसी करा दी और मैच टाई हो गया।