Rahul Chaudhari advice Pardeep Narwal: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में जब परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा था तो हर कोई उम्मीद कर रहा था कि डुबकी किंग पुरानी लय में दिखाई देंगे। हालांकि, यूपी योद्धाज के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब राहुल चौधरी ने परदीप नरवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बेंगलुरु बुल्स का Pro Kabaddi League में आखिरी मैच पुनेरी पलटन के खिलाफ हुआ था और इस मुकाबले में परदीप को सिर्फ 3 रेड करने का मौका मिला और काफी जल्दी उन्हें सब्स्टीट्यूट कर दिया गया था। इसी वजह से सवाल खड़े होने लगे थे कि परदीप का जलवा इस सीजन भी देखने को मिलेगा या नहीं। राहुल चौधरी ने बताया है कि बुल्स को किस तरह से परदीप नरवाल का इस्तेमाल करना चाहिए।
Pro Kabaddi League में सीजन 1 से 10 तक खेलने वाले राहुल चौधरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना नाम कमाया। Pro Kabaddi League सीजन 11 में एक्सपर्ट के तौर पर दिखाई दे रहे शो-मैन ने हाल ही में Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे परदीप नरवाल को लेकर सवाल पूछा गया, तो उनका मानना था कि बुल्स को उन्हें फ्री छोड़ देना चाहिए।
राहुल ने कहा,
"बेंगलुरु बुल्स को परदीप नरवाल को खुलकर खेलने देना चाहिए और इससे फायदा होता है। वो एक ऐसे रेडर हैं अगर तीन बार टैकल हो भी गए, उसके बाद भी वापसी करते हुए सुपर रेड लगाने का दम रखते हैं। परदीप को फ्री छोड़ देना चाहिए और उन्हें जैसे खेलना है खेलने देना चाहिए।"
Pro Kabaddi League सीजन 11 में चारों मैच हार चुकी बेंगलुरु बुल्स को राहुल चौधरी की अहम सलाह
बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन Pro Kabaddi League सीजन 11 में काफी निराशाजनक रहा है और टीम को अभी तक खेले चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें तेलुगु टाइटंस, गुजरात जायंट्स, यूपी योद्धाज और पुनेरी पलटन के खिलाफ हार मिली है। उनका अगला मैच दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ है और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें हार हाल में जीत चाहिए।
इस बीच राहुल चौधरी ने बेंगलुरु बुल्स को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपना डिफेंस मजबूत करना होगा। उनका मानना है कि रेडर सिर्फ मैच सेट करता है, जीत आपको डिफेंडर्स ही दिलाते हैं। राहुल चौधरी ने पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच हुए Pro Kabaddi League के 16वें मैच का भी उदाहरण दिया, जिसे पलटन ने 36-22 से जीता था। इस मैच में उनके लिए मोहित और पंकज ने 6-6, असलम ने 5 और गौरव-अमन ने 4-4 पॉइंट्स लिए थे। राहुल ने बुल्स को इसी तरह का प्रदर्शन करने की सलाह देते हुए कहा,
"बेंगलुरु बुल्स को अगर जीत चाहिए, तो उनके डिफेंस को मजबूत होना पड़ेगा। अकेले सौरभ नांदल कुछ नहीं कर सकते हैं, वो काफी मेहनत कर रहे हैं। दूसरी टीम के रेडर्स भी काफी तैयारी के साथ आते हैं और देखते हैं जो डिफेंडर अच्छा कर रहा है उन्हें अवॉइड करना है। इसी वजह से बुल्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और यह तबतक चलता रहेगा जबतक वो अपने डिफेंस को मजबूत नहीं करते। एक रेडर मैच सेट कर सकता है, वो आपको जीत नहीं दिला सकता। मैच आप तभी जीतते हैं, जब डिफेंस भी पूरा सहयोग करता है। हमने पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच में ही देखा था कि पलटन की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने सुपर 10 या हाई 5 नहीं लगाया, लेकिन फिर भी वो 11-12 पॉइंट से जीते। उनके हर खिलाड़ी ने 4-5 पॉइंट्स हासिल किए थे। वो बतौर टीम खेल रहे हैं और किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करते हैं। ऐसा नहीं है कि परदीप 20-25 पॉइंट लेकर आएंगे, तभी टीम जीतेगी। स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपना योगदान देना होगा।