#10 तेलुगु टाइटंस
रेडिंग ऑप्शन: सिद्धार्थ देसाई, कमल सिंह, अंकित बेनवाल, अमित कुमार, मूला सिवा, सूरज देसाई, रजनीश, राकेश गोउड़ा, अरमान।
टाइटंस ने लगातार छह साल बाद राहुल चौधरी को टीम से अलग करने का निर्णय लिया और उनकी जगह पिछले सीजन के स्टार रहे सिद्धार्थ देसाई को लेकर आए। हालांकि, टाइटंस के पास सिद्धार्थ के अलावा कोई बड़ा रेडर नहीं है और सिद्धार्थ को अकेले सब करना होगा। रजनीश और कमल सिंह को मौके दिए जा सकते हैं तो वहीं अरमान पर भी टीम काफी निर्भर रहेगी।
#9 हरियाणा स्टीलर्स
रेडिंग ऑप्शन: विकास कंडोला, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनि, नवीन, विनय, अरुन कुमार, मोहम्मद मलेकी।
हरियाणा के पास कोई बड़ा नाम नहीं है और प्रशांत कुमार राय उनके इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। विकास कंडोला के साथ मिलकर प्रशांत अच्छी जोड़ी बना सकते हैं और टीम को सफलता दिला सकते हैं। भले ही टीम में बड़ा नाम नहीं है, लेकिन टीम के पास अच्छा परिणाम दिलाने वाले रेडर्स हैं।