#8 बंगाल वारियर्स
रेडिंग ऑप्शन: मनिंदर सिंह, भुवनेश्वर गौर, प्रपंजन, रविन्द्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, राकेश नरवाल, मोहम्मद ताघी, मोहम्मद नबीबख्श।
बंगाल के पास कहने को तो बहुत रेडर्स हैं, लेकिन मनिंदर सिंह को छोड़कर कोई भी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। इस सीजन टीम में आए प्रपंजन शानदार सहायक रेडर हैं और वह मनिंदर का काम आसान कर सकते हैं। भले ही टीम के पास कई रेडर्स है, लेकिन उन्हें 2-3 रेडर्स पर ही निर्भर रहना होगा।
#7 जयपुर पिंक पैंथर्स
रेडिंग ऑप्शन: दीपक निवास हूडा, नितिन रावल, दीपक नरवाल, निलेश सालुंखे, सुशील गुलिया, अजिंक्य पवार, लोकेश कौशिक, गुमन सिंह, डोंग किम।
जयपुर के पास बेहद शानदार रेडर्स हैं। दीपक हूडा टीम के मुख्य रेडर होंगे तो वहीं निलेश सालुंखे और दीपक नरवाल जैसे खिलाड़ी अपने अनुभव का फायदा लेते हुए दीपक की मदद करेंगे। कुल मिलाकर जयपुर के पास इतने अच्छे रेडर्स हैं कि वे समय आने पर टीम को जीत दिला सकते हैं।