#6 पुनेरी पलटन
रेडिंग ऑप्शन: नितिन तोमर, मंजीत, पवन कुमार कादियान, दर्शन कादियान, अमित कुमार, संदीप।
पुनेरी पलटन के पास इस सीजन भी रेडिंग समस्या बन सकती है। भले ही पेपर पर उनके पास काफी रेडर्स हैं, लेकिन उनकी रेडिंग नितिन तोमर के आस-पास ही घूमेगी। हालांकि, पिछले सीजन पटना पाइरेट्स के लिए खेलने वाले मंजीत को लाकर पलटन ने अच्छा काम किया है तो वहीं पवन और दर्शन कादयान को सब्सीच्यूट रेडर्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
#5 दबंग दिल्ली
रेडिंग ऑप्शन: मेराज शेख, चंद्रन रंजीत, नीरज नरवाल, विजय, अमन कादयान, नवीन कुमार, सुमित कुमार।
दबंग दिल्ली के पास 4-5 बेहतरीन रेडर्स हैं। अनुभवी मेराज शेख एक बार फिर दिल्ली के लिए रेडिंग की अगुवाई करेंगे और उनके पार्टनर के रूप में दिल्ली के पास चंद्रन रंजीत और युवा नवीन कुमार जैसे रेडर्स हैं जिन्होंने पिछले सीजन 150 से ज़्याा प्वाइंट हासिल किए थे। इसके अलावा पूर्व पटना पाइरेट्स ऑलराउंडर विजय भी इस बार दिल्ली के लिए खेलेंगे।