प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 11वां सीजन समाप्त हुए कुछ महीने हो चुके हैं। कई टीमें नए सीजन की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं। पिछले सीजन जिन टीमों का प्रदर्शन खराब रहा था उनमें ही सबसे अधिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले सीजन तमिल थलाइवाज ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था। इस टीम का प्रदर्शन लीग में अब तक लगातार खराब ही रहा है। छठे सीजन से ही लीग का हिस्सा ये टीम केवल एक बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है। 11वें सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने बड़ा फैसला लिया है और हेड कोच के बाद अब कुछ खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है। एक नजर डालते हैं रिलीज किए जा चुके तीन खिलाड़ियों पर।
#3 अभिषेक मनोकरन
राइट कवर डिफेंडर अभिषेक मनोकरन कई सीजन से PKL खेल रहे हैं। हालांकि, पिछले सीजन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। थलाइवाज के लिए खेले 17 मैचों में वह केवल 31 टैकल पॉइंट ही हासिल कर सके थे। अभिषेक के केवल 40 प्रतिशत टैकल ही पिछले सीजन सफल हुए थे। इस खराब प्रदर्शन के बाद अभिषेक को टीम ने रिलीज कर दिया है।
#2 मोहित
लेफ्ट कवर डिफेंडर मोहित को थलाइवाज ने लगातार तीन सीजन मौका दिया, लेकिन एक भी बार वह अपने प्रदर्शन से प्रभाव नहीं छोड़ सके। आठवें सीजन में उन्होंने थलाइवाज के साथ अपना PKL डेब्यू किया था, लेकिन वह 20 मैचों में केवल 24 टैकल पॉइंट ही हासिल कर पाए थे। इसके बावजूद नौवें सीजन में उन्हें 22 मैच खेलने का मौका मिला। हालांकि, इस बार भी वह केवल 34 पॉइंट ही ले सके। पिछले सीजन उन्होंने कुल 17 मैच खेले थे और 25 टैकल पॉइंट हासिल कर सके थे। अब थलाइवाज ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
#1 साहिल गूलिया
पिछले सीजन सागर राठी के चोटिल होने के बाद थलाइवाज की कप्तानी करने वाले लेफ्ट कॉर्नर डिफेंडर साहिल गूलिया को भी रिलीज कर दिया गया है। पिछले सीजन साहिल ने केवल 13 ही मैच खेले थे और इनमें 31 पॉइंट उनके नाम थे। साहिल को रिलीज किया जाना थोड़ा चौंकाने वाला फैसला रहा क्योंकि उनका प्रदर्शन ठीक ही रहा था।
पिछले सीजन को छोड़ दें तो साहिल ने लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके अंदर लीडरशिप की भी क्वालिटी है। इतनी सारी स्किल होने के बावजूद उन्हें रिलीज करके थलाइवाज ने काफी बड़ा फैसला लिया है।