राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का पूरा कार्यक्रम

Rahul

हाल ही में संपन्न हुए एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय कबड्डी टीम ने पुरुष और महिला वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया था। भारतीय कबड्डी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को, तो महिला कबड्डी टीम ने दक्षिण कोरिया को मात देकर यह ख़िताब जीता था। यह खबर कबड्डी खेल और उसके दर्शकों के लिए बेहतरीन रही लेकिन इस टूर्नामेंट का ब्रॉडकास्ट टेलीविजन पर न होने से कबड्डी प्रशंसकों में खासी नाराजगी भी देखी गई थी। एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप के बाद भारत में सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा और इस टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स पर ब्रॉडकास्ट करने का फैसला किया गया। प्रो कबड्डी और कबड्डी विश्व कप के बाद भारत में किसी बड़े कबड्डी टूर्नामेंट का प्रायोजन टीवी पर किया जा रहा है। स्पोर्ट्सकीड़ा से ख़ास बातचीत में भारतीय कबड्डी फेडरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस चैंपियनशिप के ब्रॉडकास्ट को लेकर हमने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत की और नॉकआउट मैचों का प्रयोजन करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के नॉकआउट मैचों को टीवी पर देखा जा सकेगा और यह खबर कबड्डी दर्शकों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। इस चैंपियनशिप का आयोजन 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक किया जायेगा। इस चैंपियनशिप को दो डिविजन में बांटा गया है, जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग शामिल है। नॉकआउट मैचों की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया, 3 जनवरी को क्वार्टरफाइनल, 4 जनवरी को सेमीफाइनल और 5 जनवरी को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। क्वार्टरफाइनल मैच 6 बजे से शुरू होंगे, तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 8 बजे से शुरू होंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद के गच्चीबाउली इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा। राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का ख़िताब पिछली बार सेना की टीम ने जीता था, जिसमें परदीप नरवाल, सुरजीत सिंह और नितिन तोमर जैसे ख़िलाड़ी शामिल रहे थे। सेना ने हरियाणा टीम को फाइनल में 39-22 से मात दी थी। राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में कई कबड्डी स्टार ख़िलाड़ी अपने राज्यों के लिए दमखम दिखाते हुए नजर आयेंगे।