-) इंडियन रेलवे vs गुजरात
ग्रुप ए के मुकाबले में इंडियन रेलवे ने गुजरात को 33-16 से शिकस्त दी। पवन को इस मैच में भी सिर्फ 6 अंक ही मिले।
-)बिहार vs चंडीगढ़
ग्रुप एच में चंडीगढ़ और बिहार के बीच रोमांचक मुकाबला 29-29 से टाई रहा। विजय ने सबसे ज्यादा 15 अंक हासिल किए।
-)पंजाब vs केरल (C Direction)
ग्रुप बी में हुए रोमांचक मुकाबले में केरल ने पंजाब को 35-33 के करीबी अंतर से हराया। केरल के लिए अतुल एमएस ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 13 अंक हासिल किए।
-)महाराष्ट्र vs मणिपुर
ग्रुप सी के मुकाबले में महाराष्ट्र ने एकतरफा तरीके से 46-17 से मणिपुर को शिकस्त दी।
-)हरियाणा vs गोवा
ग्रुप डी के मुकाबले में हरियाणा ने गोवा को 47 -16 से करारी मात दी। परदीप नरवाल ने मैच में सिर्फ 7 अंक ही हासिल किए।
-)उत्तर प्रदेश vs त्रिपुरा
ग्रुप ई के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 34-4 के अंतर से बुरी तरह हराया। राहुल चौधरी को सिर्फ एक अंक ही मिला।
-)कर्नाटक vs छत्तीसगढ़
ग्रुप एफ के मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने छत्तीसगढ़ को 43-22 से हराया। प्रशांत कुमार राय ने सुपर 10 लगाते हुए 11 पॉइंट हासिल किए।