जयपुर में इस समय 67वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप चल रही है। रेलवे की टीम ने हरियाणा को क्वार्टर फाइनल में हराते हुए सेमफाइनल में जगह बनाई। रेलवे ने हरियाणा को एकतरफा मुकाबले में 44-26 से हराया। रेलवे की जीत में रेडर्स की अहम भूमिका रही। विकास कंडोला, कप्तान पवन सेहरावत और रोहित गुलिया ने शानदार प्रदर्शन किया।
रेलवे के कप्तान पवन कुमार सेहरावत ने क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद स्पोर्ट्कीड़ा के साथ खास बातचीत की, आइए जानते है उन्होंने क्या कहा:
-सीनियर नेशनल में टीम और खुद के प्रदर्शन को लेकर क्या कहेंगे?
-टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, साथी खिलाड़ियों से अच्छा समर्थन मिल रहा है, तो मेरा प्रदर्शन भी अच्छा ही हो रहा है।
-रेडिंग में आपको रोहित गुलिया से काफी अच्छा समर्थन मिला है, तो एक कप्तान के तौर पर आपके ऊपर से कितना दबाव कम हुआ?
-हमारी टीम काफी अच्छी है, तो इसका फायदा ही है। टीम में रविंदर पहल, धर्मराज चेरलाथन जैसे खिलाड़ी मौजूद है। रोहित गुलिया का मुझे काफी सपोर्ट मिल रहा है , उसके अलावा विकास भी अच्छा कर रहे हैं। तीनों रेडर्स अच्छा कर रहे हैं।
-आप प्रो कबड्डी में बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी कर चुके हैं और अब रेलवे की कप्तानी कर रहे हैं, तो कितना दबाव था कप्तानी का?
-कप्तानी का दबाव बिल्कुल नहीं था मेरे ऊपर, मैं काफी कूल खेल रहा हूं। मैं चीजों को सिंपल रखने की ही कोशिश करता हूं।
-साउथ एशियन गेम्स के बाद खुद को नेशनल के लिए किस तरह फिट रखा?
-मैंने पूरी तरह से फिटनेस पर ही ध्यान रखा, जिससे की फिट रहे। जिम में ट्रेनिंग करते हुए ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताया।
-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा जैसी टीम को हराने के बाद टीम का माहौल किस तरह का है और आने वाले मैचों के लिए क्या खास रणानीति रहेगी?
-टीम का माहौल काफी अच्छा है। टीम में काफी स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं , जिससे सब मोटिवेट रहते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी करते हैं। मेरा पूरा ध्यान रेडिंग के ऊपर ही रहेगा, टीम डिफेंस पर ज्यादा खेल रही है और उनका ध्यान उन्हीं पर है।