अयोध्या में चल रहे 68वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (Senior National Kabaddi Championship) के तीसरे दिन सेमीफाइनल के लिए चार टीमें मिल गई हैं। रेलवे, राजस्थान, सेना और कर्नाटक की टीमों ने अंतिम 4 में जगह बनाई है। अब सेमीफाइनल में रेलवे का मुकाबला राजस्थान और कर्नाटक का मैच सेना के साथ होगा।
इसके अलावा हरियाणा, गोवा, दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और केरल की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में हारते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
Senior National Kabaddi Championship के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार है:
1- रेलवे की टीम ने उत्तराखंड को पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 30-15 से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
2- चंडीगढ़ ने दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विजय के 12 रेड पॉइंट्स और आशीष के 5 टैकल पॉइंट्स की बदौलत गोवा को 45-27 से हराया।
3- कर्नाटक ने दिल्ली को तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में के रतन के 23 रेड पॉइंट्स की बदौलत 54-37 के विशाल अंतर से मात दी।
4- राजस्थान ने बिहार को चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कप्तान दीपक हूडा के 15 रेड पॉइंट्स की बदौलत 39-33 के अंतर से हराया।
5- सेना ने तमिलनाडु को 56-24 के विशाल अंतर से प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराया। नवीन कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 रेड पॉइंट हासिल किए।
6- हिमाचल प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-23 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सुरिंदर सिंह ने हाई 5 लगाया।
7- महाराष्ट्र ने केरल को 37-7 के अंतर से प्री-क्वार्टर फइलनल में हराया। रिशांक देवाडिगा ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किए।
8- उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 43-36 से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर किया। परदीप नरवाल ने 12 रेड पॉइंट हासिल किए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Senior National Kabaddi Championship के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार है:
1- रेलवे ने चंडीगढ़ को पहले क्वार्टर फाइनल में 34-30 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
2- राजस्थान ने कर्नाटक को दूसरे क्वार्टर फाइनल में 68-23 से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। कप्तान दीपक हूडा ने सबसे ज्यादा 24 पॉइंट हासिल करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
3- सेना ने तीसरा क्वार्टर फाइनल में हिमाचल प्रदेश को 43-18 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
4- महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच चौथा क्वार्टर फाइनल 31-31 से टाई रहा था। हालांकि टाई ब्रेकर के जरिए महाराष्ट्र ने इस मैच को 38-37 से जीत लिया।