71st Senior Men's Nationals Day 2 Results: सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के स्टार नवीन कुमार की कप्तानी वाली सर्विसेज ने दिन का सबसे दबदबे वाला मैच जीता। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 70-33 के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। अलग-अलग पूल से कई शानदार मैच देखने को मिले। गोवा और जम्मू-कश्मीर के बीच काफी करीबी मैच खेला गया जिसमें गोवा ने 38-35 के करीबी अंतर से जीत हासिल करने में सफलता पाई। राजस्थान ने भी अपनी ताकत दिखाई और झारखंड के खिलाफ मैच में 61-43 के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है।
कर्नाटक ने पंजाब को हराया तो वहीं पंजाब ने बंगाल के खिलाफ मैच में अपना दबदबा दिखाया। कर्नाटक को 46-26 के अंतर से तो वहीं पंजाब को 49-24 के अंतर से जीत मिली है। उत्तर प्रदेश ने भी असम के खिलाफ अपने मैच को शानदार तरीके से कंट्रोल किया और 35-19 के अंतर से जीत हासिल की। तमिलनाडु की टीम पुडुचेरी के लिए काफी मजबूत साबित हुई जिसने 47-35 के अंतर से मैच अपने नाम किया। आशू मलिक के साथ खेल रही डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखते हुए दिल्ली के खिलाफ 39-19 के अंतर से जीत हासिल कर ली है।
पहले दिन से ही अपना मोमेंटम बरकरार रखने वाली रेलवे ने बिहार को 45-27 से हराया है तो वहीं महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 37-24 के अंतर से हराते हुए अपने खाते में एक और जीत जोड़ ली है। पूल डी के मैचों में चंडीगढ़ ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 51-32 से जीत हासिल करते हुए अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा है। आंध्र प्रदेश और गुजरात के बीच दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें आंध्र ने दमदार वापसी करते हुए 40-39 के अंतर से जीत हासिल की है।
दिन के फाइनल रिजल्ट इस प्रकार हैं
उत्तर प्रदेश 45-44 तमिलनाडु
पुडुचेरी 32-17 असम
तेलंगाना 29-28 दिल्ली
बिहार 53-31 मणिपुर
हिमाचल प्रदेश 42-40 त्रिपुरा
चंडीगढ़ 50-42 आंध्र प्रदेश
सर्विसेज 47-36 गोवा
छत्तीसगढ़ 56-53 जम्मू कश्मीर
राजस्थान 49-21 विदर्भ
हिमाचल प्रदेश 45-26 केरल
महाराष्ट्र 46-36 त्रिपुरा
उड़ीसा 54-28 झारखंड
पजाब 39-37 कर्नाटक
उत्तराखंड 49-18 वेस्ट बंगाल