Senior National Kabaddi Championships 2017-18: चौथे दिन के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के परिणामों पर एक नजर

Rahul

65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के चौथे दिन हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में पुरुष कबड्डी के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए। आज के पहले मुकाबले में परदीप नरवाल की टीम उत्तराखंड ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ 52-31 से जबरदस्त जीत हासिल की और अपना स्थान क्वार्टरफाइनल में पक्का किया। दूसरे मैच में कर्नाटक ने तमिलनाडु को आसानी के साथ 37-27 से हरा दिया और प्री क्वार्टरफाइनल की बाधा को पार किया। उत्तराखंड 52-31 आंध्रप्रदेश कर्नाटक 37-27 तमिलनाडु इसके साथ ही तीसरे मुकाबले में महाराष्ट्रा और दिल्ली की भिडंत देखने को मिली, जिसे महाराष्ट्रा ने 43-35 से जीत लिया और साथ में चल रहे चौथे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने केरल के खिलाफ 61-30 से एकतरफा जीत हासिल की। महाराष्ट्रा और उत्तर प्रदेश दोनों ही टीमें इस प्रतियोगिता के अगले दौर क्वार्टरफाइनल में पहुँच गई हैं। महाराष्ट्रा 43-35 दिल्ली उत्तर प्रदेश 61-30 केरल आज के पांचवे प्री क्वार्टरफाइनल में राजस्थान और गुजरात के बीच पहले हाफ में बराबर की टक्कर देखने को मिली लेकिन दूसरे हाफ में राजस्थान ने वापसी करते हुए 51-36 से मुकाबले को अपने नाम किया। इसके बाद सेना ने बिहार की टीम को आसानी के साथ 51-23 से हराकर प्रतियोगिता के अंतिम आठ में अपनी जगह बनाई। राजस्थान 51-36 गुजरात सेना 51-23 बिहार राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के चौथे दिन हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बीच इस सत्र का सबसे रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच का नतीजा टाई के बाद आखिरी पांच रेड देकर निकाला गया, जहाँ अनूप कुमार, सुरेंदर नाडा की मजबूत टीम ने अजय ठाकुर की बेहतरीन टीम हिमाचल प्रदेश को 36-34 से हरा दिया। प्री क्वार्टरफाइनल दौर का आखिरी मुकाबला मध्य प्रदेश और रेलवे के बीच खेला गया। इस मैच को रेलवे ने 43-31 से अपने नाम कर प्रतियोगिता के अगले दौर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई। हरियाणा 36-34 हिमाचल प्रदेश रेलवे 43-31 मध्य प्रदेश प्री क्वार्टरफाइनल के बाद अगले दौर में आठ टीमों के मुकाबलें क्वार्टरफाइनल में 4 जनवरी से खेले जायेंगे। क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने वाली आठ टीमें इस प्रकार हैं: उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्रा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, सेना, हरियाणा, रेलवे।