Senior National Kabaddi Championships 2017-18: पहले दिन के परिणामों पर एक नजर

Rahul

हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में शुरू हुई 65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष कबड्डी में 4 और महिला कबड्डी में 2 मैच खेले गए। 65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के कारण मैचों को 1:30 घंटे की देरी से शुरू कराया गया। आज के दिन हुए सभी मैचों का परिणाम विजेता टीम के नाम एकतरफा रहे। पुरुष कबड्डी के पूल 'ए' में कर्नाटक का मुकाबला विदर्भ से हुआ। प्रो कबड्डी के स्टार ख़िलाड़ी सुकेश हेगड़े और जीवा कुमार के शानदार खेल की बदलौत कर्नाटक ने विदर्भ को 75-9 से करारी मात दी। कर्नाटक के बेहतरीन डिफेंस के कारण विदर्भ की टीम दहाई का अंक भी नहीं छू पाई और उन्हें अपने पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पूल 'बी' के मुकाबले में केरल ने ओडिशा के खिलाफ 49-35 से जीत अर्जित की, तो पूल 'सी' में गुजरात और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला खेला गया और आसानी की साथ गुजरात की टीम ने यह मुकाबला 48-26 से अपने नाम किया। पुरुष कबड्डी में पूल 'डी' के मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को एकतरफा मुकाबले में 50-18 से हरा दिया। पुरुष कबड्डी के अलावा महिला कबड्डी में पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। तमिलनाडु ने मणिपुर को 45-28 से हराया, तो छत्तीसगढ़ ने पोंडिचेरी को 61-12 से करारी मात दी। 65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग के सभी पूल की टीमों पर एक नजर: पूल ए: विदर्भ, कर्नाटक, सेना। पूल बी: केरल, ओडिशा, हरियाणा, असम। पूल सी: जम्मू और कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्रा, पोंडिचेरी। पूल डी: पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, रेलवे, छतीसगढ़। पूल ई: मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, त्रिपुरा। पूल एफ: दिल्ली, झारखंड, राजस्थान। पूल जी: उत्तर प्रदेश, बी.एस.एन.एल, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर। पूल एच: तेलंगाना, बिहार, तमिलनाडु, चंडीगढ़। 65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक किया जायेगा। पूल स्टेज मुकाबलों के बाद 3 जनवरी से नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 5 जनवरी को आयोजित होगा।