Senior National Kabaddi Championships 2017-18: दूसरे दिन के परिणामों पर एक नजर

Rahul

65वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के दूसरे दिन हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में पुरुष कबड्डी में 20 मुकाबले खेले गए। पहला दौर दूसरे दिन के पहले दौर में मध्य प्रदेश और पंजाब के साथ तेलंगाना व बिहार के बीच मैच भी बराबर पर रहा, तो प्रो कबड्डी की रेड मशीन राहुल चौधरी ने अपनी टीम उत्तर प्रदेश को पहली जीत दिलाई। पहले दौर में दिल्ली ने भी झारखण्ड के खिलाफ अपना मुकाबला 55-32 से जीता। मध्य प्रदेश 36-36 पंजाब, तेलंगाना 32-32 बिहार उत्तर प्रदेश 48-17 बी.एस.एन.एल, दिल्ली 55-32 झारखण्ड दूसरा दौर दूसरे दौर में विदर्भ को सेना से 84-19 से इस प्रतियोगिता में दूसरी हार का सामना करना पड़ा व महाराष्ट्रा ने भी जम्मू और कश्मीर को 68-13 से हरा दिया। तीसरे मैच में रेलवे ने बंगाल को 46-20 से, तो हरियाणा ने अनूप कुमार की कप्तानी में केरल को 42-22 से हराया। सेना 84-19 विदर्भ, महाराष्ट्रा 68-13 जम्मू और कश्मीर रेलवे 46-20 बंगाल, हरियाणा 42-22 केरल तीसरा दौर तीसरे दौर में भारत के कप्तान अजय ठाकुर की हिमाचल टीम का मुकाबला राहुल चौधरी की यूपी टीम से हुआ, जहाँ उत्तर प्रदेश ने 56-39 से मुकाबला अपने नाम किया। इसके अलावा राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ 42-38 से करीबी मुकाबला जीता। परदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदलौत उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को 51-45 से हरा दिया और आखिरी मैच में तमिलनाडु ने 35-23 से तेलंगाना के खिलाफ जीत अर्जित की। उत्तर प्रदेश 56-39 हिमाचल प्रदेश, राजस्थान 42-38 दिल्ली उत्तराखंड 51-45 मध्य प्रदेश, तमिलनाडु 35-23 तेलंगाना चौथा दौर चौथे दौर में केरल ने असम के खिलाफ 77-15 से एकतरफा मुकाबला जीता, तो जम्मू और कश्मीर को पोंडिचेरी से 37-23 से हार मिली। पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 37-32 से अपना मुकाबला जीता। इस दौर के आखिरी मैच में मध्य प्रदेश ने त्रिपुरा के खिलाफ मैच को 56- 17 से अपने नाम किया। केरल 77-15 असम, पोंडिचेरी 37-23 जम्मू और कश्मीर पश्चिम बंगाल 37-32 छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश 56-17 त्रिपुरा पांचवा दौर आखिरी व पांचवे दौर के पहले मैच में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 38-17 से हराकर दूसरे दिन का तीसरा मुकाबला अपने नाम किया। घरेलू टीम तेलंगाना ने चंडीगढ़ के खिलाफ 46-19 से मुकाबला जीता। इसके साथ ही हरियाणा ने सुरेंदर नाडा और मंजीत छिल्लर के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ओडिशा के खिलाफ 46-28 से जीत प्राप्त की और कर्नाटक ने सेना को 41-31 से हराकर प्रतियोगिता की दूसरी जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश 38-17 मणिपुर, तेलंगाना 46-19 चंडीगढ़ हरियाणा 46-28 ओडिशा, कर्नाटक 41-31 सेना