हैदराबाद के गच्चीबाउली इंडोर स्टेडियम में 65वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का तीसरा दिन भी कबड्डी के रोमांचक मैचों से लबालब रहा और साथ ही इस टूर्नामेंट में प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिली है, जिसके कारण मैदान पर दर्शकों का हुजूम अपने स्टार खिलाड़ियों के प्रति दिखाई दे रहा है। मैदान के साथ इस प्रतियोगिता के नॉकआउट मैचों को टीवी पर देखा जा सकेगा। 65वीं राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के पुरुष कबड्डी का टीवी पर प्रसारण किया जायेगा। इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों का प्रसारण 4 और 5 जनवरी को स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट चैनल पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स टीवी ने यह सुनिश्चित किया है कि राष्ट्रीय कबड्डी के मैच स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट चैनल पर 4 जनवरी को शाम 5:45 से 10:30 के बीच और 5 जनवरी को शाम 5:45 से 10:15 के बीच खेले जायेंगे। भारतीय कबड्डी फेडरेशन के अनुसार राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के नॉकआउट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है। 4 जनवरी, गुरुवार पहला क्वार्टरफाइनल: 5:45 PM, दूसरा क्वार्टरफाइनल: 6:45 PM तीसरा क्वार्टरफाइनल: 7:45 PM, चौथा क्वार्टरफाइनल: 8:45 PM 5 जनवरी, शुक्रवार पहला सेमीफाइनल: 5:45 PM, दूसरा सेमीफाइनल: 6:45 PM फाइनल मुकाबला: 8:45 PM राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत 31 दिसंबर से हुई थी। इस प्रतियोगिता में 30 पुरुष और 28 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 8 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें प्री-क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। महिला कबड्डी के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले 3 जनवरी को सुबह 9 बजे से खेले जायेंगे, तो पुरुष कबड्डी के मैच शाम 4 बजे से खेले जायेंगे। राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल का प्रसारण पिछले वर्ष भी स्टार स्पोर्ट्स पर किया गया था। पिछले साल सेना की टीम ने हरियाणा को फाइनल में मात देकर ख़िताब को अपने नाम किया था। इस साल प्रतियोगिता में बहुत सी टीमें हैं, जो ख़िताब की दावेदार मानी जा रही है।