South Asian Games 2019: भारतीय कबड्डी टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल

गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय कबड्डी टीम
गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय कबड्डी टीम

भारत ने नेपाल में चल रहे 13वें साउथ एशियन गेम्स में कबड्डी का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को आसानी से 51-18 के बड़े अंतर से हरा दिया। नवीन कुमार, पवन सेहरावत, कप्तान दीपक निवास हूडा, नीतेश कुमार और विशाल भारद्वाज जैसे सितारों से सजी भारतीय टीम के सामने श्रीलंका बिल्कुल भी चुनौती नहीं पेश कर पाई।

भारत ने अपनी शुरुआत कॉर्नर पोजिशन पर नीतेश कुमार और विशाल भारद्वाज के साथ की। सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाल की जोड़ी ने कवर का जिम्मा संभाला। रेडिंग में कप्तान दीपक निवास हूडा के साथ पवन सेहरावत और नवीन कुमार ने मोर्चा संभाला।

भारत ने टॉस जीता और कोर्ट का चयन किया। पवन सेहरावत ने जबरदस्त तरीके से टीम को शुरुआत दिलाई और पहले कुछ मिनटों में ही टीम को बढ़त दिला दी। भारतीय टीम ने पहले 10 मिनट में ही श्रीलंका को ऑल आउट कर दिया। इसके बाद 16वें मिनट में एक बार फिर से भारतीय टीम ने श्रीलंका को ऑल आउट किया। हाफ टाइम तक स्कोर 28-11 से भारत के पक्ष में रहा।

दूसरे हाफ में भारतीय डिफेंडर्स की जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाना शुरु किया। नीतेश कुमार और विशाल भारद्वाज ने कुछ बेहतरीन टैकल किए। एक समय भारतीय टीम भी ऑल आउट होने की कगार पर थी लेकिन विशाल भारद्वाज ने रेडिंग में प्वॉइंट लाकर ऑल आउट बचा लिया। उन्होंने डिफेंस में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए 4 टैकल किए। इसी बीच भारत ने एक बार फिर श्रीलंका को ऑल आउट करके अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। आखिर में भारतीय टीम ने 51-18 के बड़े अंतर से जीत हासिल की और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नवीन कुमार ने सुपर 10 लगाते हुए 11 प्वॉइंट लिए और पवन सेहरावत ने 9 रेड प्वॉइंट लिए।

साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता