भारतीय महिला कबड्डी टीम ने नेपाल में चल 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान नेपाल को 50-13 से आसानी से हरा दिया। भारतीय टीम के आगे नेपाल कभी भी चुनौती नहीं पेश कर सकी और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
नेपाल ने टॉस जीतकर कोर्ट का ऑप्शन चुना। भारत ने अपना पहला स्कोर सोनाली शिंगटे के शानदार बोनस के जरिए किया। इसके बाद पुष्पा और सोनाली ने अपनी रेडिंग में लगातार प्वॉइंट्स लाए लेकिन दूसरी तरफ से नेपाल ने भी स्कोर करना जारी रखा। किसी तरह नेपाल ने खुद को मैच में बनाए रखा। पहले हाफ के बाद स्कोर 14-10 से भारत के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को कोई भी मौका नहीं दिया। उन्होंने दूसरा हाफ शुरु होते ही नेपाल की टीम को ऑल आउट कर अपनी बढ़त और मजबूत कर ली। भारतीय रेडर्स का नेपाल के डिफेंडरों के पास कोई जवाब नहीं था। भारत ने नेपाल को 3 बार ऑल आउट किया, जबकि नेपाली टीम सिर्फ एक बार ही भारतीय टीम को ऑल आउट दे पाई। आखिर में 50-13 से मुकाबला भारतीय टीम के नाम रहा और उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस तरह से टॉप पर मौजूद भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल जुड़ गया।
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अपने लीग स्टेज के मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की थी। कोई भी टीम भारत को चुनौती नहीं दे पाई। सबसे पहले भारतीय टीम ने 4 दिसंबर को श्रीलंका को 53-14 से बुरी तरह हराया। फिर 5 दिसंबर को बांग्लादेश को 47-16 से हराया और फाइनल मुकाबले से पहले नेपाल को 43-19 से हराया था।
साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें