नेपाल में खेले जा रहे 13वें साउथ एशियाई खेलों में भारतीय महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम का जबरदस्त वर्चस्व देखने को मिला है। भारतीय पुरुष एवं महिला टीम ने लीग स्टेज के सभी मुकाबलों में विपक्षी टीम को एकतरफा हराया। पुरुष फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका और महिला फाइनल में भारत का सामना नेपाल से होगा।
5 दिसंबर को दीपक निवास हूडा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 49-16 से बुरी तरह हराया। श्रीलंका ने इससे पहले पाकिस्तान को 29-27 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था लेकिन भारतीय टीम के सामने उनकी एक न चली। बांग्लादेश ने पहले दिन मेजबान नेपाल को 43-15 से हराया था, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें अगले मैच में 37-21 से हराया।
6 दिसंबर को भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 49-22 से हराया और फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली थी। एक अन्य मुकाबले में श्रीलंका ने नेपाल को 34-22 से हराकर दूसरी जीत दर्ज़ की।
7 दिसंबर को भारत ने बांग्लादेश को 44-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 54-22 से हराकर फाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी।
8 दिसंबर को भारत ने नेपाल को 62-26 से बुरी तरह हराया और फाइनल से पहले सभी चार मुकाबले जबरदस्त तरीके से जीते। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 35-20 से हराया और पहली बार फाइनल में जगह बनाई। 9 दिसंबर को फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा।
भारतीय महिला टीम ने 4 दिसंबर को पहले मुकाबले में श्रीलंका को 53-14 से बुरी तरह हराया, वहीं मेजबान नेपाल ने बांग्लादेश को 36-25 से हराया। 5 दिसंबर को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 47-16 से हराया, वहीं एक अन्य मुकाबले में नेपाल ने श्रीलंका को 28-24 से हराया और दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बनाई।
6 दिसंबर को भारतीय महिला टीम ने नेपाल को फाइनल से पहले 43-19 से हराया, वहीं बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 17-16 से हराया। 9 दिसंबर को फाइनल में भारत का सामना नेपाल से होगा।
साउथ एशियन गेम्स 2019 की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें