स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी भारत में युवा कबड्डी खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही शानदार प्लेटफार्म है। इस मौके का फायदा उठाने वालों में तेलुगु टाइटन्स के स्टार खिलाड़ी संदीप नरवाल भी शामिल हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी को अपना प्रभाव छोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगाया। सोनीपत के संदीप पहले पटना पाइरेट्स के लिए खलते थे लेकिन इस सीजन में वो तेलुगु टाइटन्स की तरफ से दिखे और लीग के सबसे बेहतरीन डिफेंडरों में उनका नाम शामिल है। जिस तरह का बेहतरीन प्रदर्शन वो मैट पर लगातार दिखा रहे हैं, आगे चलकर वो भारत के शानदार खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं। आइये प्रो कबड्डी के सीजन 3 के बेस्ट डिफेंडर के बारे में जानते हैं 10 बातें: #1 संदीप नरवाल का जन्म 5 अप्रैल, 1993 को सोनीपत, हरियाणा में हुआ था। स्कूल के दिनों से ही कबड्डी में उनकी काफी दिलचस्पी थी। जब सदीप स्कूल में थे, तब सोनीपत के ओ.पी. नरवाल ने भारत के लिए एशियाई खेलों में हिसा लिया था और कबड्डी के मैप पर सोनीपत का आगमन हुआ था। यही वजह है कि प्रो कबड्डी लीग में सोनीपत के काफी नरवाल देखने को मिलते हैं। #2 आठ साल की उम्र से कबड्डी खेल रहे संदीप ने अलग-अलग वर्ग में मेडल हासिल किये। उनके योग्यता और स्कूल में दिखाए गए लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें हरियाणा टीम में जगह मिल गई। #3 शुरुआती दिनों में जगदीश नरवाल ने संदीप की काफी मदद की। जगदीश के बेटे दीपक नरवाल फिलहाल दबंग दिल्ली की टीम में हैं।उनकी ट्रेनिंग के कारण ही संदीप का खेल और ज्यादा निखरा। 2010 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ट्रायल में उनका चयन हुआ और गांधीनगर जाकर उन्होंने एक ऑलराउंडर के तौर पर अपने आप को पारंगत किया। #4 संदीप को अगले साल जूनियर एशियाड के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। ये अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी में उनका पहला टूर्नामेंट था। #5 प्रो कबड्डी लीग में संदीप पहले ही सीजन से खेल रहे हैं। पहले तीन सीजन में वो पटना पाइरेट्स की टीम में थ और वहां उन्होंने कप्तानी भी की। चौथे सीजन से पहले उन्हें तेलुगु टाइटन्स ने 45.5 लाख रूपये में ख़रीदा और वो लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये। #6 ऑलराउंडर होने के कारण वो कभी भी रेडर से डिफेंडर की भूमिका निभा सकते हैं। पहले वो प्रो कबड्डी लीग में एक रेडर की भूमिका निभा रहे थे लेकिन डिफेंडर बनते ही उन्होंने पटना पाइरेट्स को ख़िताब दिलवा दिया। 53 सफल टैकल के कारण उन्हें तीसरे सीजन का बेस्ट डिफेंडर चुना गया। #7 प्रो कबड्डी लीग के कारण भारत के लिए उनका खेलने का सपना पूरा हुआ और 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में वो टीम में शामिल किये गये थे। #8 उनका लक्ष्य अब एशियाई खेलों में भारत की टीम में शामिल होने का है। संदीप चाहते हैं कि कबड्डी को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाए और वो एक दिन भारत के लिए स्वर्ण पदक लेकर आयें। #9 पुनेरी पलटन के जोगिन्दर नरवाल को वो अपने प्रदर्शन और सुधार के लिए ज़िम्मेदार मानते हैं। काफी सालों से जोगिन्दर, संदीप के लिये प्रेरणा श्रोत हैं। दोनों लेफ्ट कॉर्नर की पोजीशन में ही खेलते हैं और इसी वजह से जोगिन्दर से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। #10 वो अभिषेक बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक से उन्हें प्रो कबड्डी के कारण मिलने का मौका मिल जाता है। संदीप ने कहा कि जयपुर के हर मैच में अभिषेक मौजूद रहते हैं और इस कारण से उनसे मिलने का मौका मिला जाता है।