स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का मच कई युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मंच है, और कईयों को इसने सुपरस्टार भी बनाया है। पटना पाइरेट्स के ही युवा खिलाड़ी ने बेहद कम उम्र में स्टार की चमक धमक देख ली है, और ये सब हुआ है इस टूर्नामेंट की ही वजह से। मैट पर परदीप तेज़, दिलेर और सभी पर हावी होने वाले दिखते हैं, लेकिन असली ज़िंदगी में ये युवा खिलाड़ी इसके ठीक उलट है। इनके बारे में आप और भी कुछ जानना चाहते हैं ? ये है वह 10 बातें जो पटना पाइरेट्स के इस जाबांज़ के बारे में आपको जाननी चाहिए। #1 परदीप हरियाणा के सोनपट गांव के रहने वाले हैं, जिसे भारतीय कबड्डी का गढ़ भी कहा जाता है। सोनपट से कई कबड्डी खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुके हैं, परदीप एक पारंपरिक हरियाणवी परिवार से आते हैं और उनके पिता एक किसान हैं। परदीप के छोटे भाई भी कबड्डी खेलते हैं और वह एक ऑलराउंडर हैं। #2 हरियाणा के इस युवा खिलाड़ी को कबड्डी से प्यार महज़ 10 साल की उम्र में हुआ था। जब उन्होंने 2006 एशियन गेम्स में राकेश कुमार को टीवी पर खेलते हुए देखा था, और उनसे प्रेरित होकर ही उन्होंने कबड्डी में करियर बनाया। #3 19 साल की ही उम्र में परदीप ने अपनी एक पहचान बना ली है, लेकिन उसके बाद भी उनका सपना अभी अधूरा है। परदीप चाहते हैं कि वग एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करें, जैसा वह दूसरों को करते देख बड़े हुए हैं। #4 परदीप नरवाल को जाना जाता है उनके 'डुबकी' के लिए जो झुक कर छलांग लगाते हुए डिफ़ेंडर से बचकर निकलने की कोशिश करते हैं। डुबकी के जनक कहे जाने वाले इस खिलाड़ी के मुताबिक़ ये कला उन्हें क़ुदरती हासिल हुई है और उन्होंने कब पहली बार ऐसा किया था उन्हें याद भी नहीं। #5 पटना पाइरेट्स का ये स्टार अब तक प्रो कबड्डी लीग में 36 मैच खेल चुका है और इसमें वह 237 प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं जिसमें 232 रेडज करते हुए आए हैं। परदीप को पता है कि कब उन्हें अपने आक्रमक रवैये पर लगाम लगाने की ज़रूरत है और यही वजह है कि अब तक के प्रो कबड्डी करियर में उन्हें सिर्फ़ एक बार हरा कार्ड मिला है। #6 परदीप एक शर्मीले इंसान हैं, और वह दूसरों से बात करने में दिलचस्पी कम ही रखते हैं। ज़्यादातर समय उन्हें अपने घर में बिताना पसंद है। परदीप पटना पाइरेट्स के एक और खिलाड़ी कुलदीप के काफ़ी करीब हैं, जो उनके सीनियर भी हैं। #7 परदीप एक साधारण ज़िंदगी जीना चाहते हैं, वह शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्हें अपनी मां के हाथो का बना खाना पसंद है, ख़ास तौर से खीर। #8 प्रो कबड्डी लीग के टॉप स्कोरर ने राहुल चौधरी ने भी परदीप से उनकी डुबकी के बारे में जानना चाहा है। उन्होंने राहुल को सिखाने की बात कही है लेकिन एक ही शर्त पर कि वह उन्हें मीडिया के सामने अच्छा बोलना सीखा दें, जैसा राहुल करते हैं। #9 कबड्डी की दुनिया से बाहर परदीप फ़िल्म के भी बेहद शौक़ीन हैं, और उनके पसंदीदा अदाकार हैं सलमान ख़ान। उन्होंने सलमान की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म भी देखी जो उन्हें बहुत पसंद आई और उन्हें यक़ीन है कि एक दिन वह सलमान ख़ान से मिलेंगे भी। #10 शारिरीक तौर पर फ़िट और फुर्तीले परदीप को जिम जाना ज़्यादा पसंद नहीं है। उन्हें सोना और व्यायाम करना अच्छा लगता है। नरवाल को लगता है कि वह क़ुदरती फ़िट हैं।