पुनेरी पलटन के अजय ठाकुर को हमेशा से कबड्डी का एक बड़ा सितारा माना जाता है, जब स्टार स्पोर्ट्स ने प्रो कबड्डी की शुरुआत नहीं की थी तब भी अजय ठाकुर एक स्टार खिलाड़ी थी। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले अजय ठाकुर भारत के सबसे अनुभवी और इज़्ज़तदार भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों में से एक हैं। यहां अजय 'फ़्रॉग जंप' ठाकुर के बारे में वह 10 बाते हें जिन्हें आपको जानना चाहिए: #1 अजय ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के गांव दबोठा के रहने वाले हैं जो नालगढ़ ज़िले में है, और उनका परिवार वहीं रहता है। अजय के ख़ून में खेल है, उनके पिता भी पुलिस की नौकरी करने से पहले एक पहलवान थे। अजय की मां एक शिक्षिका हैं। #2 10 साल की ही उम्र में एक बार अजय घर से भाग कर पास चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट में खेलने के लिए चले गए थे। सच पूछा जाए, तो अजय के कबड्डी करियर की शुरुआत वहीं से हुई। #3 अजय अपने चचेरे भाई राकेश से काफ़ी प्रभावित थे, जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। पहली बार उन्हें 2007 में एशियन इंडोर गेम्स के लिए भारत की ओर से खेलने का मौक़ा मिला था। जहां उन्होंने भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। #4 जब पहली बार इस युवा खिलाड़ी का भारतीय कबड्डी टीम में चयन हुआ था, तब उनके पतले दुबले शरीर की वजह से उन्हें काफ़ी मज़ाक का भी सामना करना पड़ा था। अपने सीनियर खिलाड़ियों की मदद से अजय ने महज़ 15 दिनों में क़रीब 12 किग्रा वज़न बढ़ा लिया था। 'मैं माचिस की तीली जैसा पतला दुबला था जब मैं भारतीय कबड्डी टीम में चुना गया था। राकेश कुमार, जोगिंदर नरवाल और दूसरे खिलाड़ियों ने मेरा साथ दिया और मैंने अपना वज़न बढ़ा लिया था।" #5 अजय को भारत के बेहतरीन रेडर में से एक माना जाता है, और उन्होंने एशियन गेम्स 2014 में भारत को गोल्ड मेडल जीताने में अहम भूमिका अदा की। #6 प्रो कबड्डी लीग के पहले सीज़न में अजय ठाकुर को बेंगलुरू बुल्स ने अनुबंधित किया था, पहले दो सीज़न में अजय बेंगलुरू का ही हिस्सा थे। फिर वह पुनेरी पलटन के साथ जुड़ गए और अभी तक वहीं है। अजय ने PKL में 58 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 316 रेड प्वाइंट्स और 11 डिफ़ेंस प्वाइंट्स हासिल किए हैं। #7 अजय ठाकुर मशहूर हैं अपने 'फ़्रॉग जंप' के लिए लेकिन उन्हें इस स्टाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पहली बार इस नाम को उन्होंने टीवी पर सुना था, जबकि अपने करियर की शुरुआत से अजय फ़्रॉग जंप करते आ रहे है। #8 अजय फ़िलहाल एयर इंडिया में बौतार कस्टमर सर्विस सुपरवाइज़र कार्यरत हैं, इससे पहले वह भारतीय जल सेना में भी रह चुके हैं। वह भारतीय आर्मी में जाना चाहते थे, और डिफ़ेंस के लोगों के लिए उनके दिल में काफ़ी इज़्ज़्त भी है। #9 अजय ठाकुर को जानवरों से भी प्रेम है, और उनके घर पर दो कुत्ते भी हैं, जिनका नाम पीटर और बादल है। जब वह कबड्डी टूर पर नहीं होते, तो पीटर और बादल के साथ वक़्त बिताते हैं। अजय को गांव में रहना बहुत पसंद है। #10 कबड्डी के अलावा इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को कुश्ती और बॉक्सिंग देखने का भी शौक़ है। वह भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह के भी बड़े फ़ैन हैं और हमेशा उनकी तारीफ़ करते रहते हैं।