मैच खेले | जीते | हारे | टाई | जीत % |
16 | 6 | 10 | 0 | 34% |
बेंगलुरु बुल्स का जीत प्रतिशत इस सीज़न से पहले 50 से ज़्यादा था, लेकिन सीज़न-4 का होम लेग उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा। बेंगलुरू को इस सीज़न के अपने सभी के सभी घरेलू मुक़ाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पहले सीज़न में बेंगलुरू ने अपने घर में खेले गए 4 में से 3 मुक़ाबले जीते थे। सीज़न-2 उनके लिए मिला जुला रहा था जहां उन्हें 2 में जीत तो 2 में हार मिली। हालांकि सीज़न-2 में इस टीम ने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था। सीज़न-3 में भी बेंगलुरू को अपने घर में निराशा हाथ लगी थी, जब 4 मैच में मेज़बान टीम को 3 में हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इस बार उस रिकॉर्ड को भी बेंगलुरू ने तोड़ डाला, जबकि इस टीम में एक से बढ़कर खिलाड़ी मौजूद थे, पिछले सीज़न के MVP और स्टार डिफ़ेंडर मोहित चिल्लर के रहते हुए भी इस टीम ने अपने फ़ैंस को निराश किया।