Ad
मैच खेले | जीते | हारे | टाई | जीत % |
16 | 7 | 5 | 4 | 44% |
पटना पाइरेट्स का अपने घर में प्रदर्शन औसतन बढ़िया रहा है, 16 मैचों में पटना ने अपने घर में 7 जीत हासिल की है जबकि 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और 4 मुक़ाबले ड्रॉ रहे हैं। पटना अपने होम लेग पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सारे मुक़ाबले खेलते हैं, जहां उनके जीत का प्रतिशत 44 है। सीज़न-3 के चैंपियन रहे पटना पाइरेट्स को अभी भी अपने घर में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, ताकि होम लेग में जीत के प्रतिशत को और भी बेहतर किया जा सके।
Edited by Staff Editor