मैच खेले | जीते | हारे | टाई | जीत % |
16 | 9 | 4 | 3 | 56% |
तेलुगु टाइटंस का अपने घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है, अपने घर में इस टीम ने 56 प्रतिशत मैच जीते हैं। उनके दो होम ग्राउंड हैं, किसी सीज़न में वह वाइज़ैग में खेलते हैं तो किसी सीज़न में टाइटंस का होम लेग हैदराबाद में होता है। अपने घर में खेले 16 मुक़ाबलों में तेलुगु को 9 में जीत मिली है और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तेलुगु ने पहला सीज़न वाइज़ैग में खेला था, जहां 4 में उन्हें 3 जीत मिली और एक टाई रहा। सीज़न-2 उन्होंने हैदराबाद में खेला था, जहां उन्होंने 2 में जीत और 2 मुक़ाबले ड्रॉ रहे थे। सीज़न-3 में वह हैदराबाद लौटे जहां उन्हें 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। इस बार सेमीफ़ाइनल उन्हें अपने घर में ही खेलना है, लिहाज़ा टाइटंस को पहली बार कप के करीब पहुंचने की उम्मीद होगी।