स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न 4: जयपुर लेग के बाद पुणे टॉप पर, पटना की जीत का सिलसिला जारी

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के जयपुर लेग में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाई। जयपुर लेग पटना पाइरेट्स के लिए भी काफी अच्छा साबित हुआ। उन्होंने यू मुम्बा को हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। जब स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का कारवां जयपुर पहुंचा, तो दर्शकों ने अपनी होम टीम का शानदार स्वागत किया। जयपुर ने अपने दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हुए तेलुगु टाइटंस को 28-24 से हराया। इस मैच में राजेश नरवाल ने अच्छा खेल दिखाते हुए 8 प्वाइंट्स हासिल किए। 7 रेड प्वाइंट्स के साथ उन्होंने विरोधी डिफेंडरों को खूब छकाया। जयपुर लेग के पहले दिन के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स और यू मुम्बा आमने सामने हुई। इस मैच में पटना ने 36-34 के मामूली अंतर से मुंबई को हराया। एक समय 10 प्वाइंट्स से पिछड़ने के बाद मुंबई ने 34-33 से बढ़त बना ली थी। लेकिन प्रदीप नरवाल ने आखिरी समय पर 2 प्वाइंट हासिल कर पटना को जीत दिलाई। जयपुर लेग के दूसरे दिन बैंगलुरु बुल्स और पिंक पैंथर्स का सामना हुआ, ये मैच 28-28 से ड्रॉ रहा। मैच के 27वें मिनट तक बुल्स ने अच्छी खासी लीड बना ली थी। आखिर के 13 मिनटों में जयपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए 16 प्वाइंट्स हासिल किए और मैच बराबरी पर छूटा। तीसरे दिन यू मुम्बा और दबंग दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच में मुंबई ने 27-25 से जीत हासिल की। मुंबई की ओर से रिशांक देवाडीगा ने 8 प्वाइंट्स स्कोर किए। दिन के दूसरे मैच में मेजबान जयपुर ने बंगाल वरियर्स को 36-33 से हराया। शबीर बापू ने 10 और जसवीर सिंह ने 13 प्वाइंट्स हासिल किए। जयपुर लेग के आखिरी दिन बैंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली की टीम की टक्कर हुई। शानदार डिफेंस की बदौलत दिल्ली ने सीजन की पहली जीत पाई। डी गोपू ने 5 और सचिन शिनघाड़े ने 7 टैकल प्वाइंट्स अर्जित कर अपनी टीम को 32-24 से जीत दिलाई। जयपुर लेग के आखिरी मैच में मेजबान को पुणेरी पल्टन के हाथों 28-33 से हार झेलनी पड़ी। पुणे की ओर से मंजीत चिल्लर और रविंद्र पहल ने डिफेंस में मोर्चा संभाला तो वहीं दीपक निवास हुड्डा ने शानदार रेडिंग की। अब स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का अगला लेग हैदराबाद में होगा, जहां तेलुगु टाइटंस की कोशिश निचले पायदान से उठकर ऊपर जाने की होगी। वहीं पटना पाइरेट्स की टीम अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now