हम आखिरकार स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं, जिसमें प्रमुख टीम गायब है। तीन बार की फाइनलिस्ट यू मुंबा नॉक-आउट चरण में पहली बार जगह बनाने से चूक गई जब पुनेरी पलटन ने उन्हें लीग चरण के अंतिम दिन चौथे स्थान की लड़ाई में हराया। चार टीमें जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, उनके नाम इस प्रकार है : पटना पाइरेट्स तेलुगु टाइटन्स जयपुर पिंक पैंथर्स पुनेरी पलटन तेलुगु टाइटन्स को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने की उम्मीद है क्योंकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हैदराबाद में गचिबोव्ली इंडोर स्टेडियम में होना है। चलिए चारों टीमों पर ध्यान देते हुए हुए सेमीफाइनल के प्रीव्यू पर ध्यान देते हैं : पहला सेमीफाइनल : पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन गत चैंपियन लीग चरण में पूरी तरह हावी रही और अंक तालिका में 52 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रही। दूसरी तरफ पुनेरी पलटन को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अंतिम दिन इंतजार करना पड़ा, उसने सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा को हराकर अपनी जगह पक्की की। पहला सेमीफाइनल तो पिछले सत्र के सेमीफाइनल के समान रहा। पटना ने तब पुणे- आधारित फ्रैंचाइज़ी को हराया। पहली बार सेमीफाइनल मंजीत छिल्लर की टीम को 21-40 की करारी शिकस्त झेलना पड़ी, लेकिन जोगिन्दर नरवाल, सोनू नरवाल और नितिन तोमर से करार करने के बाद टीम बहुत मजबूत हो गई है। पटना पाइरेट्स का लक्ष्य यू मुंबा के बाद पहली टीम बनने का होगा जो लगातार दो बार फाइनल में पहुंची हो। उसका मकसद दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा करने का होगा। मंजीत छिल्लर की वापसी और दीपक निवास हूडा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए पटना के फज़ल अत्राचली व धर्मराज चेरालाथन को सचेत रहना होगा। पटना पाइरेट्स अपने सितारा खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देने में कामयाब रही है। परदीप नरवाल और राजेश मोंडल का मकसद शानदार प्रदर्शन करके जोगिन्दर व रविंदर पहल को परेशां करने का होगा। पटना के खिलाफ पुणे का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पलटन कभी जीत नहीं दर्ज कर सकी। उसे 7 मैचों में शिकस्त झेलना पड़ा। पटना पाइरेट्स वह टीम है जो सबसे ज्यादा बार सेमी-फाइनल में हारी है। वह दो बार सेमीफाइनल में हार चुकी है। यह मुकाबला काफी कांटेदार होने की पूरी उम्मीद है। मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा दूसरा सेमीफाइनल : तेलुगु टाइटन्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स दिन का दूसरा मैच तेलुगु टाइटन्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। एक सत्र के बाद तेलुगु टाइटन्स दोबारा सेमीफाइनल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी, जबकि सत्र 1 की विजेता को भी उम्मीद होगी कि वह इस सूखे को खत्म करके फाइनल में जगह पक्की करे। पहले सत्र की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स अगले दो सत्रों में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पायी थी। सीजन 4 में कई समय तक शीर्ष पर रहने के बाद पैंथर्स की टीम तीसरे स्थान पर रही क्योंकि टाइटन्स ने पटना पाइरेट्स को अंतिम लेग में हरा दिया था। टाइटन्स का इससे पहले सेमीफाइनल में सफर निराशाजनक रहा था जब उसे बेंगलुरु बुल्स से करीबी मैच में 38-39 से शिकस्त झेलना पड़ी थी। संदीप नरवाल और संदीप धुल से करार करने के बाद तेलुगु काफी मजबूत हुई और अभी वह लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है। मगर शबीर बाप्पू ने टीम को अलग दिशा दिलाई है। दोनों ही टीमों के पास मौका होगा कि बेहतरीन प्रदर्शन करके फाइनल में प्रवेश करें। मैच रात 9।10 पर शुरू होगा