तेजस्विनी बाई के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आज विमेंस कबड्डी चैलेंज के फाइनल में स्टॉर्म क्वीन्स ने फायर बर्ड्स को एक रोमांचक मुकाबले में 24-23 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। 29वें मिनट में स्टॉर्म क्वींस एकतरफा मुकाबला जीत रही थी लेकिन आखिरी मिनट में फायर बर्ड्स ने 5 पॉइंट हासिल करके मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। जब मैच में कुछ सेकंड बचे थे तब तेजस्विनी बाई ने अपने आखिरी रेड में दो पॉइंट हासिल करके मैच पर कब्ज़ा कर लिया। चौथे मिनट में स्टॉर्म क्वींस ने 4-1 की बढ़त ले ली थी। फायर बर्ड्स ने फिर जबरदस्त वापसी करते हुए सातवें मिनट में स्कोर को 5-5 से बराबर कर दिया। फायर बर्ड्स और स्टॉर्म क्वींस की कप्तान ममता पुजारी और तेजस्विनी बाई, दोनों पहले हाफ में बढ़िया फॉर्म में नहीं दिखी। पहले हाफ के अंत में फायर बर्ड्स ने स्टॉर्म क्वींस के ऊपर 10-8 की बढ़त बनाई हुई थी। 17वें मिनट तक फायर बर्ड्स 11-10 से आगे थी लेकिन 19वें मिनट में स्टॉर्म क्वींस ने लगातार अंक हासिल करके एक पॉइंट की बढ़त ले ली थी। यहाँ तक ममता पुजारी ने अपना खाता नहीं खोला था। स्टॉर्म क्वींस ने इसके बाद 22वें मिनट में मैच पर शिकंजा कस लिया और उनकी बढ़त 15-11 हो गई। इसके बाद फायर बर्ड्स ऑल आउट हो गई और स्टॉर्म क्वींस 18-12 से आगे थी। मैच में जब पांच मिनट से भी कम बचे थे तब स्टॉर्म क्वींस 20-13 से आगे थी और ख़िताब की ओर अग्रसर थी। 27वें मिनट में ममता पुजारी ने आख़िरकार रेड पॉइंट हासिल किया और फायर बर्ड्स 16-21 से पीछे थी। आखिरी मिनट में मैच पलटा और फायर बर्ड्स ने पहले सुपर रेड किया और उसके बाद स्टॉर्म क्वींस को ऑल आउट करके 23-22 से बढ़त ले ली। लेकिन तेजस्विनी बाई ने अपने आखिरी रेड में एक टच और एक बोनस हासिल करके स्टॉर्म क्वींस को 24-23 से मैच और ख़िताब दोनों पर कब्ज़ा करवा दिया।