Sunil Taneja picks Bengaluru Bulls Probable Playing 7: PKL 11 में आगामी 18 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इस दौरान फैंस बेसब्री से अपने पसंदीदा खिलाड़ी परदीप नरवाल की टीम बेंगलुरु बुल्स के प्लेइंग 7 का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में दिग्गज कमेंटेटर सुनील तनेजा ने बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी और संभावित प्लेइंग 7 पर अपनी राय जाहिर की है।
इस दौरान एक्सपर्ट सुनील तनेजा ने शुरुआती तौर पर PKL के पहले सीजन से बेंगलुरु बुल्स के कोच रणधीर सिंह सेहरावत की तारीफ करते हुए कहा कि, "युगों-युगों से यही टीम के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसे में एक बार फिर सेहरावत साहब तैयार हैं।" परदीप नरवाल को टीम का मुख्य रेडर बताते हुए सुनील तनेजा ने कहा,
PKL 11 ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने अच्छे खासे पैसे रेडर्स पर खर्च किए हैं। परदीप नरवाल टीम में आ गए हैं। अब जाहिर तौर पर परदीप मुख्य रेडर के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे।
इसके अतिरिक्त बेंगलुरु बुल्स की संभावित प्लेइंग 7 में दूसरे रेडर के रूप में सुनील तनेजा ने अजिंक्य पवार को चुना है। ऐसे में तीसरे रेडर के चयन पर उन्होंने कहा,
परदीप और अजिंक्य दोनों लेफ्ट रेडर हैं, तो टीम के राइट रेडर के तौर पर सुशील खत्री मौजूद रहेंगे। सुशील ने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था।
PKL 11 में सौरभ नांदल को बेंगलुरु बुल्स का कप्तान होना चाहिए: सुनील तनेजा
बेंगलुरु बुल्स के संभावित प्लेइंग 7 में रेडर के बाद डिफेंडर की बात करते हुए सुनील तनेजा ने सौरभ नांदल को PKL 11 के लिए टीम के कप्तान के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया है, जो PKL 10 में भी यह जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा,
"सौरभ नांदल राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। मेरे मुताबिक सौरभ को टीम का कप्तान होना चाहिए। हालांकि, परदीप भी हैं, लेकिन उन्हें खुलकर खेलने दीजिए और सौरभ को टीम संभालने दीजिए।
इसके अतिरिक्त एक्सपर्ट ने नितिन रावल को बेंगलुरु बुल्स के लेफ्ट कॉर्नर डिफेंस की जिम्मेदारी दी है। नितिन रावल के अनुभव का जिक्र करते हुए उन्होंने खिलाड़ी का चयन किया है। बता दें कि, बीते PKL 10 में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा रहे नितिन चोटिल होने के चलते एक भी मैच नहीं खेले थे। ऐसे में सौरभ नांदल और नितिन रावल के अतिरिक्त अन्य डिफेंडर खिलाड़ियों के चयन पर सुनील तनेजा ने कहा कि,
"बेंगलुरु बुल्स के राइट कॉर्नर के लिए पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम बेहतर विकल्प होंगे। वह कोच रणधीर सेहरावत के पसंदीदा खिलाड़ी भी हैं। साथ ही लेफ्ट कवर डिफेंडर के तौर पर प्रतीक और रोहित का नाम है, लेकिन प्रतीक ने बीते सीजन बेहतर प्रदर्शन किया था। इसी वजह से उनको शामिल किया जा सकता है।"
सुनील तनेजा द्वारा चयनित PKL 11 के लिए बेंगलुरु बुल्स की संभावित प्लेइंग 7 इस प्रकार है:
परदीप नरवाल, अजिंक्य पवार, सुशील खत्री, पोनपार्थिबन सुब्रमण्यम, प्रतीक, सौरभ नांदल और नितिन रावल।