Tamil Thalaivas Beats UP Yoddhas PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 77वें मैच में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को 40-26 से हरा दिया। इस मैच में तमिल थलाइवाज के मेन रेडर नरेंद्र कंडोला इंजरी का भी शिकार हो गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नए रेडर मसानामुत्थू के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत हासिल की। मसानामुत्थू ने रेडिंग में 6 पॉइंट लिए और मोईन शफागी को भी 8 पॉइंट मिले। जबकि यूपी योद्धा के लिए केवल गगन गौड़ा ही चले और 8 पॉइंट उन्होंने लिए।
पहले 10 मिनट के खेल में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा। हालांकि एक समय तमिल थलाइवाज ने 4 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन इसके बाद यूपी योद्धा ने सुपर टैकल के जरिए मैच में वापसी कर ली। यूपी योद्धा का डिफेंस और रेडर्स दोनों अच्छा काम कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद तमिल थलाइवाज लीड लिए हुई थी। हालांकि पहला हाफ खत्म होते-होते यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट दे दिया और खुद मुकाबले में बढ़त बना ली। पहला हाफ 17-12 से यूपी योद्धा के पक्ष में रहा।
नरेंद्र कंडोला की इंजरी के बाद मसानामुत्थू ने टीम को दिलाई जीत
तमिल थलाइवाज को बड़ा झटका तब लगा जब रेडिंग के दौरान उनके मेन रेडर नरेंद्र कंडोला इंजरी का शिकार हो गए। इसी वजह से उन्हें सेकेंड हाफ में नहीं उतारा गया। उन्हें एहतियात के तौर पर सब्सीट्यूट कर दिया गया और उनकी जगह सचिन तंवर को मैट पर उतारा गया। नरेंद्र कंडोला की इंजरी से टीम को बड़ा झटका लगा, क्योंकि वही एक रेडर थे जो टीम के लिए फॉर्म में थे और पॉइंट ला रहे थे। हालांकि उनके जाने के बाद मोईन शफागी ने एक ही रेड में दो पॉइंट ले लिए और इसके बाद थलाइवाज को एक मोमेंटम मिल गया और उन्होंने यहां से वापसी कर ली।
तमिल तलाइवाज के लिए युवा रेडर मसानामुत्थू ने भी जबरदस्त खेल दिखाया और एक ही बार में पूरी यूपी की टीम को ऑल आउट कर दिया। इससे तमिल थलाइवाज की टीम लीड में आ गई। महज 5 मिनट के अंदर ही तमिल थलाइवाज ने पूरे मैच का पासा पलट दिया। आधे घंटे का खेल खत्म होते-होते यूपी योद्धा की टीम एक और बार ऑल आउट के करीब आ गई। मसानामुत्थू को यूपी योद्धा के डिफेंडर्स टैकल ही नहीं कर पा रहे थे और इसी वजह से यूपी की टीम मैच में काफी पीछे हो गई और उन्होंने आखिर में मुकाबला गंवा दिया।