Tamil Thalaivas Captain Sagar Rathee Ruled Out From PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज की टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। टीम ने शुरुआत में तो कुछ मैच काफी जबरदस्त तरीके से जीते थे लेकिन इसके बाद से टीम उतना बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाई। थलाइवाज को पिछले तीन मैचों से लगातार हार मिली है। इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका भी लगा है। कप्तान सागर राठी इंजरी की वजह से अब इस सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद एक वीडियो के जरिए दी है।
सागर राठी ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पहला मुकाबला खेला था लेकिन उसी दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद से एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट और टीम के दिग्गज डिफेंडर साहिल गूलिया कप्तानी कर रहे थे।
मैं इस सीजन फिट नहीं हो पाऊंगा - सागर राठी
सागर राठी के बाद के मैचों में फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब उन्होंने खुद कहा है कि वो अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। सागर राठी ने तमिल थलाइवाज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा,
नमस्ते तमिल थलाइवाज के फैंस। मैं सागर राठी, जैसा कि आप सबको पता है कि सीजन के पहले ही मैच के दौरान मैं चोटिल हो गया था। मैंने इस इंजरी से वापसी करने की काफी कोशिश की लेकिन इस सीजन अब यह संभव नहीं है। इसका मुझे काफी दुख है, क्योंकि अब मुझे अपने तमिल परिवार से थोड़े दिन के लिए दूर होना पड़ेगा। पिछले दो-तीन मैच से हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। उसके लिए हम दोबारा प्लानिंग करेंगे और अगले मैच में अच्छा करने की कोशिश करेंगे। मुझे हमारी टीम से काफी उम्मीद है, जो काफी मजबूत टीम है। मुझे भरोसा है कि टीम बेहतरीन कमबैक करेगी। आप सब अपना प्यार हमारे ऊपर ऐसे ही बनाए रखिए।
आपको बता दें कि तमिल थलाइवाज ने अभी तक कुल मिलाकर 8 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच टीम का टाई रहा है।