Tamil Thalaivas release both their coaches: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में अब तक 7 सीजन खेल चुकी तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। केवल एक ही सीजन में टीम प्लेऑफ तक पहुंची है। 11वें सीजन में भी टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद लय खो दी और नौवें स्थान पर रहे। एक और निराशाजनक सीजन के बाद अब टीम ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल टीम के दोनों कोच को रिलीज कर दिया गया है।
मुख्य कोच उदय कुमार के साथ ही स्ट्रैटजी कोच धर्मराज चेरलाथन की भी छुट्टी कर दी गई है। तमिल थलाइवाज के सीईओ ने अब बयान दिया है कि नए सीजन से पहले टीम पूरी तरह बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने कहा,
"आने वाले सीजन में बदलाव की उम्मीद करिए क्योंकि हम अपनी टीम को मजबूत करना जारी रखेंगे। फैंस कुछ नए नामों और उभरते हुए स्टार्स द्वारा तमिल थलाइवाज को रिप्रजेंट करते देख सकते हैं। हम अपनी पूरी रणनीति को ही संशोधित कर रहे हैं और आने वाले दिनों में फैंस को दिखेगा कि हम आने वाले सीजन की तैयारी के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।"
Pro Kabaddi League 2024 के बाद उदय कुमार को तमिल थलाइवाज ने किया रिलीज
नौवें सीजन में भी थलाइवाज का शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब रहा था और सीजन के बीच में ही उनके कोच उदय कुमार ने ब्रेक ले लिया था। इस दौरान अशन कुमार को टीम का कोच बनाया गया था जो टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे। यह अब तक का इकलौता सीजन है जब थलाइवाज की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। इसके बाद अगले सीजन में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 11वें सीजन से पहले फिर उदय कुमार को कोच बनाया गया।
11वें सीजन के लिए सचिन तंवर को तमिल थलाइवाज ने लीग इतिहास की सबसे बड़ी कीमत में खरीदा भी था। हालांकि, उनका यह मूव बुरी तरह से फ्लॉप हुआ क्योंकि सचिन इस सीजन के सबसे फ्लॉप रेडर्स में से एक रहे। थलाइवाज के लिए इस सीजन नरेंदर कंडोला का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। दो मुख्य रेडर्स के बुरी तरह फ्लॉप होने की स्थिति में टीम अच्छा नहीं कर पाई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए सीजन से पहले थलाइवाज की टीम क्या-क्या बदलाव करने वाली है।