Tamil Thalaivas Released Two Players : प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज होने में अभी काफी वक्त बचा है। हालांकि टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां अभी से शुरु कर दी हैं। अगर बात करें तो हर एक टीम अपने कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव कर रही है। पुराने कोचों को हटाया जा रहा है और नए कोच की नियुक्ति की जा रही है। इसके अलावा कुछ टीमें प्लेयर्स को भी रिलीज कर रही हैं। इसी कड़ी में तमिल थलाइवाज ने भी अपने दो बेहतरीन प्लेयर्स साहिल गूलिया और मोहित को रिलीज कर दिया है।
तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 22 मैच खेले थे, जिसमें से सिर्फ 8 ही मैचों में उन्हें जीत मिली थी और 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच टाई रहा था। टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई थी लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे वो रास्ता भटक गए थे। ऐसे में थलाइवाज अब आगामी सीजन से पहले अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव करना चाहती है। इसी कड़ी में थलाइवाज ने दो प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
तमिल थलाइवाज ने साहिल गूलिया को किया रिलीज
साहिल गूलिया को भी थलाइवाज ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साहिल गूलिया एक बेहतरीन डिफेंडर हैं और उन्होंने कुछ मैचों में टीम की कप्तानी भी की थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिलीज कर दिया गया है। तमिल थलाइवाज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा,
तमिल थलाइवाज और साहिल गूलिया ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। साहिल गूलिया ने टीम के साथ जो वक्त बिताया हम उसकी सराहना करते हैं। हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
वहीं एक और डिफेंडर मोहित को लेकर भी थलाइवाज ने इसी तरह का पोस्ट किया। थलाइवाज ने कहा,
तमिल थलाइवाज और मोहित ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। साहिल गूलिया ने टीम के साथ जो वक्त बिताया हम उसकी सराहना करते हैं। हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
आपको बता दें कि तमिल थलाइवाज ने इससे पहले अपने कोच को भी रिलीज कर दिया था।