Tamil Thalaivas vs Telugu Titans Starting 7 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 38वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। एक तरफ पवन सेहरावत हैं तो दूसरी तरफ पीकेएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर हैं। ऐसे में दोनों ही रेडर्स के बीच काफी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी स्टार्टिंग सेवन का ऐलान कर दिया है। दोनों ही टीमों कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो खिलाड़ी पिछले मैच में स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा थे, उन्हें ही इस मैच में भी मौका मिला है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की स्टार्टिंग सेवन में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
तमिल थलाइवाज की स्टार्टिंग सेवन:
नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), आशीष (रेडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और साहिल गूलिया (लेफ्ट कॉर्नर)।
तेलुगु टाइटंस की स्टार्टिंग सेवन:
पवन सहरावत (रेडर), विजय मलिक (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), कृष्णन (राइट कॉर्नर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।
पवन सेहरावत की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है
तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन मैचों में जीत मिली है, दो मुकाबले में उन्हें हार मिली है और एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में थलाइवाज की टीम दूसरे पायदान पर है। जबकि तेलुगु टाइटंस भी फॉर्म में आती हुई दिख रही है। टीम ने लगातार दो मैच जीत लिए हैं और वो तमिल थलाइवाज को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
तेलुगु टाइटंस के लिए उनके कप्तान पवन सेहरावत इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक जबरदस्त खेल दिखाया है और दूसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि तमिल थलाइवाज के लिए नरेंद्र कंडोला ने रेडिंग में सबसे बेहतरीन खेल दिखाया है। हालांकि पीकेएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में वो कैसा खेल दिखाते हैं।