दिल्ली के थ्यागराज स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर लीग चरण के आखिरी लेग का सात रोमांचक मैचों के साथ समापन हुआ। खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच काफी ड्रामे व चिंता के बाद आखिरकार हमें सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का पता चल गया है, जो स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी (पीकेएल) का खिताब हासिल करने के लिए जद्दोजहद करेंगी।
दिल्ली लेग से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। दिल्ली लेग की शुरुआत में तेलुगु टाइटन्स ने भी जगह पक्की और फिर पुनेरी पलटन ने आखिरी दिन अपनी जगह पक्की करके खाली जगह को भरा।
देश की राजधानी में हमें कई ऐसे शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिले जो लंबे समय तक प्रशंसकों की याद में बरकरार रहेंगे।
चलिए सीजन चार के आखिरी लेग के 7 खिलाड़ियों पर गौर करते हैं :राहुल चौधरी - रेडर (तेलुगु टाइटन्स)
राहुल चौधरी ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन चार में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने दिल्ली में 2 मैच खेले और 24 अंक हासिल किए। 23 वर्षीय राहुल ने 22वी बार सुपर-10 पूरा किया। उन्होंने यह कमाल का प्रदर्शन जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ करते हुए टीम को 35-23 की जीत दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचाया था। पटना पाइरेट्स के खिलाफ 46-25 की शर्मनाक हार में भी राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक हासिल किए थे।