Ad
आखिरी लीग चरण के अंतिम दो मैचों में पलटन को कप्तान मंजीत छिल्लर की वापसी से काफी खुशी मिली। छिल्लर ने घुटने की चोट से वापसी की थी और वह तुरंत ही अपने रंग में दिखे। दो मैच में 12 टैकल अंकों के साथ मंजीत ने पलटन को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ एक 11 टैकल अंक हासिल किए जो एक मैच के लिहाज से रिकॉर्ड भी बना।
Edited by Staff Editor