स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सत्र 4 के तीसरे लेग में देखने को मिला कि जयपुर पिंक पैंथर्स ने अंक तालिका में पुणेरी पलटन को पीछे धकेलते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। पहले दो चरणों में टेबल पर अपना दबदबा कायम रखने वाली मंजीत छिल्लर के नेतृत्व वाली टीम को हैदराबाद के गचिबोव्ली इंडोर स्टेडियम में आखिरकार शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा। कुछ खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल से दर्शकों को चौंका दिया और टीम को जीत दिलाई। कुछ खिलाड़ियों ने टीम की हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया। चलिए नजर डालते हैं हैदराबाद में उन सात सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों पर जिन्होंने लेग की टीम बनाई : परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) - रेडर 19 वर्षीय परदीप नरवाल ने हैदराबाद में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ऑफ द लेग में तीसरी बार जगह बनाई। तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ 11 अंक हासिल करने वाले युवा रेडर ने पाइरेट्स तो तीसरी जीत हासिल करने में मदद की, जिससे घरेलू लेग में टीम विश्वास के साथ खेल सके। रोहित कुमार (बेंगलुरु बुल्स) - रेडर सत्र तीन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी रोहित कुमार ने 19 अंक हासिल करते हुए बेंगलुरु बुल्स को दोनों मैचों में जीत दिलाई। 26 वर्षीय रोहित ने पुणेरी पलटन के खिलाफ अंतिम समय में जानदार खेल दिखाते हुए टीम को हारी हुई बाजी जीता दी। 11 अंक बनाकर, रोहित ने बुल्स को घरेलू टीम के खिलाफ अहम मुकाबले में 30-28 से जीत दिलाई। मोहित छिल्लर (बेंगलुरु बुल्स) - राइट कवर टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मोहित ने हैदराबाद लेग में 9 डिफेंस अंक हासिल करके टीम को दो जीत दिलाई। पलटन के खिलाफ मोहित अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आए। उन्होंने पुणेरी के रेडरों पर लगाम कसते हुए 7 टैकल अंक हासिल किए जिसकी बदौलत टीम रोमांचक मुकाबले में जीती। इसके बाद तेलुगु के खिलाफ छिल्लर ने दो अहम टैकल अंक हासिल किए। रविंदर पहल (पुणेरी पलटन) - राइट कॉर्नर रविंदर पहल पुणेरी पलटन के एकमात्र खिलाड़ी रहे जो हैदराबाद लेग की टीम में जगह बनाने में सफल रहे। बिंदा के नाम से पुकारे जाने वाले रविंदर ने दर्शाया कि वह क्यों सत्र दो के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर कहलाए थे। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ उन्होंने 6 टैकल अंक हासिल किए, जिसमें सुपर टैकल शामिल रहा। हालांकि वह अपनी टीम की हार नहीं टाल सके थे। फिर भी 25 वर्षीय खिलाड़ी के प्रयास की जमकर तारीफें हुई। राजेश नरवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - ऑल राउंडर जयपुर पिंक पैंथर्स के ऑल राउंडर राजेश नरवाल ने दर्शाया कि पहले सत्र की विजेता टीम चौथे सत्र में क्यों आसानी से आगे बढ़ रही है। राजेश ने दबंग दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 12 रेड और 4 टैकल अंक के साथ 25 वर्षीय राजेश ने ईगल्स पर धावा बोला और जयपुर को इस सत्र में सबसे बड़े अंतर से जीत दिलाई। राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स) - रेडर तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी घरेलू लेग में भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते दिखे, जबकि उनके दाहिनें कंधे पर स्ट्रेप बैंडेज बंधी हुई है। 4 मैचों में 38 अंक के साथ 23 वर्षीय ने टाइटन्स को अंतिम स्थान से उठाकर छठें स्थान पर पहुंचा दिया। तेलुगु की टीम तीसरे स्थान पर काबिज बेंगलुरु बुल्स को पछाड़ने से केवल एक जीत दूर कड़ी है। राहुल ने बंगाल और मुंबा के खिलाफ क्रमशः 10 व 8 अंक हासिल किए, जबकि पटना और बेंगलुरु के खिलाफ हारने वाले मुकाबलों में क्रमशः 11 व 9 अंक हासिल किए। संदीप धुल (तेलुगु टाइटन्स) - लेफ्ट कॉर्नर सत्र 4 में पटना पाइरेट्स के खिलाफ पहला घरेलू मैच हारने के बाद तेलुगु टाइटन्स ने संदीप धुल को आजमाया। और उन्होंने क्या प्रभाव जमाया! उन्होंने बंगाल के खिलाफ सत्र के सर्वश्रेष्ठ 8 टैकल अंक हासिल करते हुए टीम को घर में इस सत्र की पहली जीत दिलाई। बुल्स के खिलाफ हारे हुए मैच में संदीप सिर्फ एक अंक हासिल कर सके, लेकिन यू मुंबा के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 टैकल अंक हासिल किए जिसकी मदद से टाइटन्स ने जीत के साथ लेग का अंत किया।