TEL vs TAM Dream11 Kabaddi Prediction प्लेइंग 7 अपडेट आज के Pro Kabaddi League मैच के लिए - 22 दिसंबर 2021

TEL vs TAM, PKL Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: Pro Kabaddi League)
TEL vs TAM, PKL Dream11 Fantasy Suggestions (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल ( Pro Kabaddi League, PKL) का दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर को Telugu Titans और Tamil Thalaivas (TEL vs TAM) के बीच बेंगलुरु के शेरटन ग्रांड बेंगलुरु वाइटफील्ड होटल और कंवेंशन सेंटर में खेला जाने वाला है। यह दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला भी होने वाला है।

Telugu Titans और Tamil Thalaivas दोनों ही टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी ज्यादा खराब रहा था। यह दोनों ही टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी और इसी वजह से इस सीजन में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। एक तरफ Telugu Titans की कप्तानी रोहित कुमार करने वाले हैं, तो Tamil Thalaivas की कप्तानी सुरजीत सिंह करने वाले हैं।

दोनों टीमों में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। सिद्धार्थ देसाई, मंजीत, सुरिंदर सिंह, के प्रपंजन जैसे खिलाड़ियों से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है।

TEL vs TAM के बीच Pro Kabaddi League, PKL के दूसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7

Telugu Titans

रोहित कुमार (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई, रजनीश, आकाश चौधरी, सी अरुण, सुरिंदर सिंह और ऋतुराज कोरावी।

Tamil Thalaivas

सुरजीत सिंह (कप्तान), के प्रपंजन, अतुल एमएस, मंजीत, सागर कृष्णा, एम अभिषेक और संतापनासेलवम।

मैच डिटेल

मैच - Telugu Titans vs Tamil Thalaivas, दूसरा मुकाबला

तारीख - 22 दिसंबर 2021, 8:30 PM IST

स्थान - शेरटन ग्रांड बेंगलुरु वाइटफील्ड होटल और कंवेंशन सेंटर

TEL vs TAM के बीच Pro Kabaddi League, PKL के दूसरे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: सुरजीत सिंह, रोहित कुमार, के प्रपंजन, सिद्धार्थ देसाई, सागर कृष्णा, आकाश चौधरी, एम अभिषेक।

कप्तान - सिद्धार्थ देसाई, उपकप्तान - के प्रपंजन

Fantasy Suggestion #2: ऋतुराज कोरावी, मंजीत, के प्रपंजन, सिद्धार्थ देसाई, संतापनासेलवम, आकाश चौधरी, एम अभिषेक।

कप्तान - सिद्धार्थ देसाई, उपकप्तान - मंजीत

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment