Most Expensive Buys for Telugu Titans PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) सीजन-11 की नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा है। तेलुगु टाइटंस ने बीते PKL 10 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। उन्होंने एक बार फिर पवन सेहरावत पर विश्वास जताते हुए उनके ऊपर बड़ी बोली लगाई। इस बीच नज़र डालते हैं ऑक्शन में उनके द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों पर:
Pro Kabaddi League सीजन-11 ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी
3. तेलुगु टाइटंस ने मंजीत शर्मा को किया अपनी टीम में शामिल (27 लाख)
तेलुगु टाइटंस ने रेडर मंजीत शर्मा को 27 लाख रुपए में खरीदा है। PKL 10 में दबंग दिल्ली केसी का हिस्सा रहे मनजीत ने कुल 20 मुकाबले 63 प्वाइंट हासिल किए थे। ऐसे में तेलुगु टाइटंस द्वारा खरीदे जाने के बाद Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में मंजीत का प्रदर्शन कैसा रहता है, यह देखने वाली बात होगी।
2. तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे कृष्ण ढुल (70 लाख)
PKL 10 में पटना पाइरेट्स का हिस्सा रहे शानदार राइट कॉर्नर डिफेंडर कृष्णा ढुल ने 24 मैचों में 78 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे। इस दौरान वह पिछले सीजन के दूसरे सफल डिफेंडर रहे थे। डिफेंस में कृष्णा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए तेलुगु टाइटंस ने उनपर 70 लाख रुपए खर्च किए हैं। ऐसे में तेलुगु टाइटंस में कृष्णा की नई पारी को लेकर उनके फैंस भी बेहद उत्साहित हैं।
1. PKL 11 में तेलुगु टाइटंस के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पवन सेहरावत (1.725 करोड़)
Pro Kabaddi League सीजन-11 नीलामी में तेलुगु टाइटंस टीम ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल कर पवन सेहरावत को 1.725 करोड़ रुपए में खरीदा। बता दें कि, पवन सेहरावत PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें तेलुगु टाइटंस ने बीते सीजन 2.605 करोड़ में खरीदा था। पवन लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आए हैं और उनसे एक बार फिर इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।