Telugu Titans Defeated Puneri Paltan PKL 11 : तेलुगु टाइटंस ने अपने होम लेग के आखिरी मैच में रोमांचक जीत हासिल की और घरेलू फैंस को जीत के साथ अलविदा कहा। एक रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने पुनेरी पलटन को 34-33 से हरा दिया। इस मैच में तेलुगु टाइटंस की जीत के हीरो कप्तान पवन सेहरावत और विजय मलिक रहे। पवन ने 12 और विजय मलिक ने 13 पॉइंट लिए।
पवन सेहरावत ने अपने होम ग्राउंड के आखिरी मैच में काफी धमाकेदार आगाज किया। उन्होंने ताबड़तोड़ पॉइंट्स लिए और इसी वजह से पुनेरी पलटन की टीम पहले 5 मिनट के अंदर ही ऑल के करीब आ गई। हालांकि पंकज मोहिते ने सुपर रेड लगाकर टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया। इसके बाद पवन सेहरावत को सुपर टैकल भी कर लिया गया और स्कोर 6-6 से बराबर हो गया।
इसके बाद तेलुगु टाइटंस ऑल आउट के करीब आई लेकिन इस बार उनके लिए विजय मलिक ने दो पॉइंट लेकर उन्हें बचाया। लेकिन इसके बाद आखिरकार टाइटंस को ऑल आउट होना पड़ा और पुनेरी पलटन को बढ़त मिल गई। हालांकि पवन सेहरावत के सुपर 10 की बदौलत तेलुगु टाइटंस ने पहला हाफ खत्म होते-होते वापसी कर ली। पहला हाफ 20-20 से बराबर रहा।
विजय मलिक ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत टीम को दिलाई जीत
दूसरे हाफ का पहला 10 मिनट भी काफी कांटे का रहा और दोनों ही टीमों को 4-4 पॉइंट मिले। इसी वजह से स्कोर 24-24 से बराबर रहा। पवन सेहरावत तेलुगु टाइटंस के लिए रेडिंग में पॉइंट्स तो ला रहे थे लेकिन उन्हें बाकी रेडर्स का उतना सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। जबकि दूसरी तरफ पुनेरी पलटन के दोनों दिग्गज डिफेंडर्स लगातार फ्लॉप हो रहे थे। गौरव खत्री और अमन पहले आधे घंटे के खेल में एक भी पॉइंट्स नहीं ले पाए। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये खिलाड़ी कितनी बुरी तरह फ्लॉप रहे।
मैच के आखिरी 5 मिनट काफी रोमांचक हो गए थे। विजय मलिक ने दो बार तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट होने से बचाया लेकिन तीसरी बार बार वो टीम को नहीं बचा पाए। इसी वजह से पुनेरी पलनट को अहम मौके पर एक पॉइंट की बढ़त मिल गई। लेकिन 40वें मिनट में विजय मलिक ने बोनस पॉइंट करके स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद डू और डाई रेड में पुनेरी पलटन की टीम पॉइंट नहीं ले पाई और यही उन्हें भारी पड़ गया।