Telugu Titans Defeated Bengaluru Bulls PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 30वें मुकाबले में पवन सेहरावत की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटंस ने परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स को 38-35 से हरा दिया। इस मुकाबले में परदीप नरवाल अपना खाता तक नहीं खोल पाए। उन्हें महज दो रेड मिला और इसके बाद सब्सीट्यूट कर दिया गया। बुल्स के लिए डिफेंस में नितिन रावल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 प्वॉइंट लिए। इसके अलावा रेडिंग में अजिंक्य पंवार ने 9 और पंकज ने 8 प्वॉइंट लिए। जबकि तेलुगु टाइटंस की तरफ से कप्तान पवन सेहरावत ने अकेले 14 प्वॉइंट लेकर मैच की तस्वीर ही बदल दी। बुल्स के पांच खिलाड़ी इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
परदीप नरवाल बुरी तरह हुए फ्लॉप
तेलुगु टाइटंस ने शुरुआत में काफी जबरदस्त खेल दिखाया। पवन सेहरावत रेडिंग में प्वॉइंट्स ला रहे थे और टीम का डिफेंस भी कहर ढा रहा था। इसी वजह से पहले 10 मिनट के अंदर ही तेलुगु टाइटंस ने बेंगलुरू बुल्स को ऑल आउट दे दिया और 10 प्वॉइंट से ज्यादा की बढ़त बना ली। इस दौरान पवन सेहरावत ने सुपर रेड भी लगाया। बेंगलुरू बुल्स के लिए परदीप नरवाल पहले 10 मिनट में खाता भी नहीं खोल पाए। इसी वजह से उन्हें सब्सीट्यूट भी कर दिया गया। एक समय तेलुगु टाइटंस की टीम 18 प्वॉइंट्स से आगे थी। बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस तो अच्छा कर रहा था लेकिन रेडर्स बिल्कुल भी नहीं चल रहे थे। बुल्स ने तीन सुपर टैकल पवन सेहरावत के खिलाफ पहले हाफ में किए लेकिन रेडर्स के नहीं चलने की वजह से टीम फर्स्ट हाफ में 11 प्वॉइंट से पीछे रही।
पवन सेहरावत ने 14 प्वॉइंट लाकर टीम को दिलाई तीसरी जीत
दूसरे हाफ में बेंगलुरू बुल्स ने वापसी की कोशिश की और तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट करके बढ़त को सिर्फ सात प्वॉइंट के अंतर पर कर दिया। हालांकि तेलुगु टाइटंस ज्यादा पीछे नहीं रही और उन्होंने एक बार फिर बढ़त को 10 प्वॉइंट पर कर लिया। तेलुगु टाइटंस के लिए पवन सेहरावत अलग ही अंदाज में दिख रहे थे। वो ना केवल रेड बल्कि डिफेंस में भी प्वॉइंट्स ला रहे थे। हालांकि इसके बावजूद बेंगलुरू बुल्स ने वापसी कर ली और टाइटंस की बढ़त घटकर सिर्फ चार ही प्वॉइंट की रह गई। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आखिर में तीन प्वॉइंट के अंतर से मैच जीत लिया।