Pawan Sehrawat Brilliant Performance Telugu Titans Won The Match : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 111वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने गुजरात जायंट्स को 36-32 से हरा दिया। इस मैच में तेलुगु टाइटंस के लिए उनके कप्तान पवन सेहरावत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले हाफ में तो खाता नहीं खोला लेकिन दूसरे हाफ में 12 पॉइंट लाकर टीम को जीत दिला दी। उनके अलावा विजय मलिक ने भी 8 पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स के लिए राकेश ने सुपर 10 लगाया और गुमान सिंह ने 9 पॉइंट लिए। इस जीत के साथ ही टाइटंस के प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं।
मुकाबले का पहला हाफ गुजरात जायंट्स के नाम रहा। तेलुगु टाइटंस की टीम ने शुरुआत में तो गुजरात जायंट्स को टक्कर दी लेकिन धीरे-धीरे गुजरात ने मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पवन सेहरावत पहले हाफ में बिल्कुल भी नहीं चले। वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। विजय मलिक ने जरुर पॉइंट्स लिए लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। तेलुगु टाइटंस के तीन डिफेंडर पहले हाफ में एक भी पॉइंट नहीं ले पाए। कुल मिलाकर सिर्फ एक ही टैकल पॉइंट टाइटंस को मिला और इसी वजह से टीम ऑल आउट भी हो गई और गुजरात जायंट्स को बड़ी बढ़त मिल गई। पहला हाफ 18-11 से गुजरात जायंट्स के पक्ष में रहा।
पवन सेहरावत ने सेकेंड हाफ में अकेले दम पर टीम को दिलाई जीत
सेकेंड हाफ में तेलुगु टाइटंस की टीम ने वापसी करनी शुरू की और पहले आधे घंटे के खेल तक स्कोर डिफरेंस सिर्फ तीन पॉइंट का कर दिया। खास बात टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत चलने लगे और उन्होंने पहले हाफ के बाद 10 मिनट के खेल में चार पॉइंट हासिल किए। विजय मलिक और आशीष नरवाल भी उन्हें काफी अच्छी तरह से सपोर्ट कर रहे थे। गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान गुमान सिंह और राकेश रेडिंग में लगातार पॉइंट्स ला रहे थे और इसी वजह से मुकाबला काफी रोचक बना हुआ था।
तेलुगु टाइटंस की टीम ने गुजरात जायंट्स को ऑल आउट देकर हिसाब चुकता कर लिया और इसी वजह से मुकाबला भी बराबरी पर आ गया। पवन सेहरावत के फॉर्म में आने की वजह से टाइटंस की टीम ने गुजरात जायंट्स के ऊपर बढ़त भी बना ली। पवन के फॉर्म में आने के बाद टीम का डिफेंस भी चलने लगा और इसी वजह से टाइटंस ने एक बार फिर गुजरात को ऑल आउट दे दिया और मैच में अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।