Telugu Titans Full Squad PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का पिछला सीजन तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) की टीम के लिए काफी खराब रहा था। वो पूरे सीजन में केवल दो जीत ही हासिल कर पाए और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर रहे थे। इस बीच PKL 11 ऑक्शन में उन्होंने काफी जबरदस्त काम किया है।
आपको बता दें कि तेलुगु टाइटंस ने ऑक्शन से पहले ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज किया और कुछ युवा खिलाड़ियों पर विश्वास जताया जिन्होंने Pro Kabaddi League के सीजन में प्रभावित किया था। इसके बाद उन्होंने ऑक्शन में पवन कुमार सेहरावत को एक बार फिर खरीदा और उनके साथ पिछले सीजन के सबसे सफल डिफेंडर्स में से एक कृष्ण ढुल को भी अपनी टीम में शामिल किया। रेडिंग में पवन का साथ देने के लिए विजय मलिक और मंजीत शर्मा भी होंगे, जिससे पवन को काफी मदद मिलेगी।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन रहा तेलुगु टाइटंस का सबसे महंगा खिलाड़ी?
तेलुगु टाइटंस ने PKL 10 की तरह इस सीजन भी सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर पवन कुमार सेहरावत को ही खरीदा है। इस बार उन्होंने हाई-फ्लाइर को 1.725 करोड़ में खरीदा गया है। पवन इस लीग के सबसे सफल रेडर्स में से एक हैं। ऐसे में टीम ने एक बार फिर उन पर भरोसा दिखाया है। इनके अलावा डिफेंडर कृष्ण ढुल के लिए तेलुगु टाइटंस ने 70 लाख रुपए खर्च किए। पवन को थोड़े सस्ते में खरीद पाने के कारण टाइटंस संतुलित स्क्वाड बनाने में कामयाब हुए हैं।
तेलुगु टाइटंस ने अच्छा स्क्वाड को तैयार कर लिया है, लेकिन अब कोच कृष्णा कुमार हूडा की जिम्मेदारी काफी अहम हो जाती है कि वो किस तरह इन खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकलवाने में कामयाब होते हैं। टीम के रेडिंग और डिफेंस दोनों में काफी संतुलन दिखाई दे रहा है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस की टीम इस प्रकार है:
रेडर्स: प्रफुल्ल जवारे, ओमकार पाटिल, आशीष नरवाल, मंजीत शर्मा, रोहित, नितिन और चेतन साहू।
डिफेंडर: अजीत पवार, अंकित, मिलाद जब्बारी, मोहम्मद मलक, कृष्ण ढुल, सुंदर और सागर।
ऑलराउंडर: पवन कुमार सेहरावत, शंकर, एस संजीवी, विजय मलिक और अमित कुमार।