Puneri Paltan vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2024) के 124वें मैच में तेलुगु टाइटंस ने पुनेरी पलटन को 48-36 से हराया। यह टाइटंस की 12वीं जीत है और वो 66 अंकों के साथ वो सातवें स्थान पर हैं। पुनेरी पलटन 55 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। यह टाइटंस का आखिरी लीग मैच था।
पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस ने 25-16 से बढ़त बनाई। पवन सेहरावत ने शुरुआत से ही अच्छा किया और उन्हें आशीष नरवाल का भी साथ मिला। टाइटंस ने 15वें मिनट में पुनेरी पलटन को पहली बार लोना दिया और मैच में अपनी पकड़ को मजबूत किया। पुणे ने 20 मिनट की समाप्ति तक वापसी का प्रयास किया और इस बीच उनके लिए आर्यवर्धन ने रेडिंग में अहम पॉइंट्स हासिल किए। पवन ने पहले ही हाफ में Pro Kabaddi League 2024 का एक और सुपर 10 पूरा किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत पुनेरी पलटन ने धमाकेदार तरीके से की और काफी जल्दी तेलुगु टाइटंस को ऑलआउट करते हुए मैच मे वापसी की। टाइटंस ने धीरे-धीरे अपनी लीड में इजाफा किया और फिर से दबाव गत विजेता के ऊपर डाला। टाइटंस के लेफ्ट कॉर्नर अंकित ने अपना हाई 5 भी पूरा कर लिया। टाइटंस ने दबदबा बनाते हुए पलटन को दूसरी बार ऑलआउट किया और इसी के साथ मैच में अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया। अंत में तेलुगु टाइटंस ने आसानी के साथ यह मैच जीत लिया और पुणे को एक अंक भी नहीं मिला।
आपको बता दें कि Pro Kabaddi League 2024 के इस मैच में तेलुगु टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 14 रेड पॉइंट्स लिए और अंकित ने 6 टैकल पॉइंट्स लिए। पुनेरी पलटन के लिए वी अजीत कुमार ने 9 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अमन ने 4 टैकल पॉइंट्स लिए।
Pro Kabaddi League 2024 से तेलुगु टाइटंस लगभग हुई बाहर
तेलुगु टाइटंस ने भले ही यह मैच जीत लिया और शानदार तरीके से लीग स्टेज का अंत किया। हालांकि वो प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं। उन्हें अगर अगले दौर में जाना है तो यू मुम्बा को अपने बचे हुए दोनों मैचों को 64 पॉइंट के अंतर से हारना होगा, जोकि काफी ज्यादा मुश्किल दिखाई दे रहा।