Telugu Titans Big Achievement First Time PKL History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरियाणा स्टीलर्स, यू मुम्बा, पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा जैसी टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही हैं। इस दौरान तेलुगु टाइटंस ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैच इस सीजन अभी तक जीत लिए हैं और इसके साथ ही एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
तेलुगु टाइटंस की टीम लगातार तीन सीजन से सबसे आखिरी पायदान पर ही रह रही थी। टीम किसी सीजन दो मैच जीतती थी तो किसी सीजन मात्र एक ही मैच जीत पाई। इसी वजह से जब इस सीजन का आगाज हुआ तब हर किसी के मन में सवाल था कि इस बार टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहेगा। क्या पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार भी तेलुगु टाइटंस सबसे निचले पायदान पर रहेगी। टीम की शुरुआत भी हार के साथ हुई थी। हालांकि इसके बाद पूरी कहानी पलट गई और अब टाइटंस प्लेऑफ में काफी आसानी से जाती हुई दिख रही है।
तेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi League इतिहास में पहली बार ग्रुप स्टेज में जीते 9 मैच
तेलुगु टाइटंस ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अभी तक 14 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 9 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त दूसरे पायदान पर है। शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी कि टाइटंस का टर्न अराउंड इस तरह से होगा। इसके साथ ही तेलुगु टाइटंस ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है। पीकेएल इतिहास में वो पहली बार किसी सीजन में 9 मैच जीते हैं। इससे पहले तेलुगु टाइटंस की टीम लीग स्टेज में कभी भी 8 मैच से ज्यादा नहीं जीत पाती थी लेकिन इस बार 9 मैच जीत लिए हैं और यह सिलसिला आगे भी बढ़ सकता है।
आपको बता दें कि तेलुगु टाइटंस ने दूसरे, चौथे और छठे सीजन के दौरान आठ-आठ मैच जीते थे लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि टीम ने 9 मैच ग्रुप स्टेज के दौरान ही जीत लिए हैं।