प्रो कबड्डी सीजन 5 में खेले गए आज जोन बी में पटना पाइरेट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच में मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। दोनों टीमों के बीच 29-29 के स्कोर से मैच टाई रहा। पटना की तरफ से स्टार रेडर परदीप नरवाल ने 7 अंक अर्जित किये, तो मोनू गोयत ने सुपर 10 हासिल करते हुए 11 पॉइंट्स प्राप्त किये। बेंगलुरु बुल्स की तरफ से कप्तान रोहित का शानदार खेल जारी रहा। रोहित ने इस मुकाबले में 9 अंक प्राप्त किये।
इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज का कारवां खत्म हो गया। यहाँ से पटना प्लेऑफ के लिए जोर अजमाइश करेगी, तो बेंगलुरु बुल्स के लिए यह सीजन का आखिरी मैच रहा।
Matching each other tackle for tackle, raid for raid, #PATvBLR ends in a heart-stopping 29-29 tie!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 18, 2017
Published 18 Oct 2017, 21:55 IST