PKL All Time Best All-Rounders : प्रो कबड्डी लीग में अभी तक 11 सीजन हो चुके हैं। इस दौरान कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी आए और गए। पीकेएल की जबरदस्त सफलता के पीछे कई सारे खिलाड़ियों का हाथ है। इन खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से प्रो कबड्डी लीग को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया। प्रो कबड्डी लीग में रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों का ही काफी महत्व होता है। दोनों ही अपने-अपने हिसाब से मैच को जिता सकते हैं। हालांकि ऑलराउंडर्स की बात ही अलग होती है। आपने देखा होगा कि किस तरह से मोहम्मदरेजा शादलू ने हाल के दो-तीन सीजन में जबरदस्त खेल दिखाया है।
पीकेएल इतिहास में अभी तक कई सारे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हुए हैं। हम आपको बताते हैं कि पीकेएल इतिहास के तीन सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।
3.दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा की अगर बात करें तो वो प्रो कबड्डी लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने रेडिंग और डिफेंस दोनों में कमाल का प्रदर्शन लीग में किया है। दीपक हुड्डा ने अपने करियर में अभी तक 157 मैच खेले हैं और इस दौरान 1020 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने इसके अलावा डिफेंस में भी 99 पॉइंट हासिल किए हैं। इससे पता चलता है कि दीपक हुड्डा कितने शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी अपने पीकेएल करियर में रहे हैं।
2.संदीप नरवाल
संदीप नरवाल भी प्रो कबड्डी लीग के जबरदस्त ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने पीकेएल करियर में कुल मिलाकर 156 मैच खेले हैं और इस दौरान 645 पॉइंट्स हासिल किए हैं। संदीप नरवाल ने रेडिंग के दौरान 285 पॉइंट्स अपने करियर में हासिल किए और डिफेंस में भी टोटल 360 पॉइंट्स हासिल किए हैं। संदीप नरवाल ने अपने करियर में 11 सुपर रेड लगाए थे और 30 सुपर टैकल भी किए थे।
1.मंजीत छिल्लर
मंजीत छिल्लर प्रो कबड्डी लीग इतिहास के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 132 मैच खेले थे और इस दौरान 391 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। वो अभी भी पीकेएल में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 225 रेड पॉइंट्स भी अपने करियर में हासिल किए थे। इसी वजह से हमने उनको इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है।